14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस : बिहार में अब तक 57 संदिग्धों की जांच, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 57 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है, पर इन मामलों में अभी तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है.

पटना : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली नोवेल कोरोना महामारी को लेकर बिहार में थोड़ी राहत की बात है. अलर्ट के बाद सूबे में अब तक 57 संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच करायी गयी, जिनमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया. हालांकि, इनमें से 86 यात्रियों के 14 दिनी निगरानी टेस्ट में पास कर जाने पर उनको जांच के दायरे से बाहर कर दिया गया है.

एयरपोर्ट से लेकर बॉर्डर तक हो रही निगरानी

कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है. इसको ध्यान में रखते हुए पटना और गया एयरपोर्टों से लेकर बिहार की सीमा से सटने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डरों पर लगातार निगरानी की जा रही है. वायरस का फैलाव रोकने को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित समूह में इकट्ठा होने जगहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही विदेश, खासकर चीन, यूरोप व गल्फ देशों से आने वाले संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. पटना एयरपोर्ट से ही अब तक ऐसे 27 लोगों को सर्विलांस में रखा गया है.

संदिग्ध मरीजों में आइपीएस अधिकारी से लेकर डॉक्टर तक

फिलहाल संदिग्ध मरीजों में हाल ही में इटली से लौटे झारखंड के आइपीएस अधिकारी से लेकर उनकी डॉक्टर पत्नी भी हैं. फिलहाल इनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार तक मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिनमें दो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और चार की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, एनएमसीएच में अब तक छह संदिग्ध मरीज भरती हुए, जिनमें पांच को रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर छोड़ दिया गया. साथ ही एम्स और आइजीआइएमएस के साथ ही रेलवे अस्पताल में भी इसको लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

पीएमसीएच, एम्स व आइजीआइएमएस में भी होगी जांच की व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल अगमकुआं के आरएमआरआइ में ही कोरोना वायरस की जांच की व्यवस्था है. लेकिन, जल्द पीएमसीएच, एम्स और आइजीआइएमएस में भी जांच को लेकर किट उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

104 पर कॉल कर संदिग्ध की दें जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे व सातों दिन चलने वाला कॉल सेंटर 104 जारी किया है. इस पर संदिग्ध लोगों के संबंध में भी जानकारी दी जा सकती है. विभाग के मुताबिक पांच फरवरी से लेकर अब तक इस कॉल सेंटर पर 2088 से अधिक लाेगों ने जानकारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें