13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से इटली और ईरान में हालात गंभीर यूएस के बाद अल सल्वाडोर में भी इमरजेंसी

चीन से फैला घातक कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज नये देश इसकी चपेटे में आ रहे हैं. शनिवार को 149 देशों में कोरोना का संक्रमण था, वहीं रविवार को छह और नये देश इसकी गिरफ्त में आ गये. अब तक दुनियाभर में 155 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. इससे करीब 1.60 लाख लोग संक्रमित हैं, जबकि 5800 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

वाशिंगटन/रोम : चीन से फैला घातक कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज नये देश इसकी चपेटे में आ रहे हैं. शनिवार को 149 देशों में कोरोना का संक्रमण था, वहीं रविवार को छह और नये देश इसकी गिरफ्त में आ गये. अब तक दुनियाभर में 155 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. इससे करीब 1.60 लाख लोग संक्रमित हैं, जबकि 5800 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन के बाद इटली और ईरान कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं. रविवार को इटली में 175 और ईरान में 113 लोगों की मौत हो गयी. यहां हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. इटली में कोरोना से अब तक 1,441 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21,157 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, ईरान में अब तक 724 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर, चीन में संक्रमण के मामलों में बहुत कमी आयी है. यहां सोमवार को महज 25 मामले सामने आये हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के चलते इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के तमाम देश एहतियाती और सख्त कदम उठा रहे हैं. वहीं, अब इस वायरस का प्रकोप पहले से ही संकटग्रस्त वेनेजुएला तक पहुंच गया है. अल सल्वाडोर में आपात स्थिति का एलान कर दिया गया है. देश में 30 दिनों के लिए लोगों की स्वतंत्र रूप से आवाजाही और उनके जमा होने पर रोक रहेगी. हालांकि, देश में अब तक कोरोना का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है. इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना की जांच में संक्रमित नहीं पाये गये हैं. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि नयी यात्रा पाबंदियां सोमवार रात से लागू होंगी.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक और ब्रिटेन या आयरलैंड में वैध स्थायी निवासी घर आ सकते हैं. इस बीच, हाइ प्रोफाइल लोगों के भी कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं. वहीं, वेटिकन ने कहा है कि कोरोना के कारण ईस्टर सप्ताह के उसके पारंपरिक जश्न समारोह इस साल बिना श्रद्धालुओं के होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, स्पेन में 1362 नये मामले सामने आये

न्यूजीलैंड में क्रूज जहाज पर रोके गये 3700 यात्री, इस क्रूज को अकारोआ में रोका गया है

अमेरिका की सरकार के साथ कोरोना वेबसाइट बनायेगी गूगल, टेस्ट करने में होगी आसानी

पाकिस्तान में अब तक 34 लोग संक्रमित, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और मॉल भी बंद

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी कार्या सुमदी भी संक्रमित

आइसीयू में भर्ती, स्थिति गंभीर

चिली ने दो क्रूज में सवार 1,300 लोगों को अलग किया, इस पर एक ब्रिटिश संक्रमित पाया गया

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा पर रोक, पंजीकरण का काम भी निलंबित

इस्राइल : सभी शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट बंद : फ्रांस के बाद इस्राइल ने भी सभी शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, कैफे और थिएटर बंद कर दिये हैं. सरकार ने इन सभी के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इन्हें फूड एंड ड्रग मिनिस्ट्री से जांच करानी होगी. इसके बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा. इसके बावजूद ये अगले आदेश तक खुल नहीं सकेंगे. वहीं, जापान में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं. यहां कोरोना के 64 पॉजिटिव केस सामने आये.

पाक समेत पड़ोसी देशों से लगी सीमाओं से आवाजाही पर रोक : भारत ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को 15 मार्च से बंद कर दिया है.

इटली से 218 और ईरान से 234 भारतीय लौटे, अलग रखा गया : कोरोना से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गये हैं. वहीं, ईरान में फंसे 234 लोगों को भारत लाया गया. इन्हें जैसलमेर में भारतीय सेना के स्वास्थ्य केंद्र में पृथक रखा गया है. इधर, कोच्चि एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले एक विमान के 289 यात्रियों को उड़ान भरने से पहले उतार लिया गया. यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

चीन : 25 नये मामले, बाहर से आये संक्रमण में इजाफा

बीजिंग. चीन में कोरोना के 25 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 16 आयातित हैं. वहीं, इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,199 हो गयी है. सभी 10 लोगों की मौत वुहान में हुई है. देश में संक्रमण के घरेलू मामलों में कमी आ रही है, लेकिन विदेशों से संक्रमित लोगों के देश में आने की संख्या बढ़ रही है.

स्पेन : स्कूल-कॉलेज बंद घर से निकलने पर पाबंदी : मैड्रिड. स्पेन ने इटली की राह पर चलते हुए कोरोना से लड़ने के लिए देश को एक तरह से बंद कर दिया है. वहां लोगों के काम पर जाने, चिकित्सीय सेवा लेने या भोजन खरीदने के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी है. स्पेन में कोरोना के 13 सौ से अधिक नये मामले दर्ज किये गये. यूरोप में इटली के बाद संक्रमण के सर्वाधिक मामले स्पेन में सामने आये हैं. प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी डोना भी संक्रमित पायी गयी हैं.

वेटिकन : एकांत में मनाया जायेगा ईस्टर, लाइव स्ट्रीमिंग : वेटिकन. वेटिकन की ओर से कहा गया है कि 12 अप्रैल को होने वाला ईस्टर पर्व एकांत में मनाया जायेगा. साथ ही इस पवित्र सप्ताह के सभी समारोह में लोगों को नहीं शामिल किया जायेगा. सभी त्योहारों की वेटिकन न्यूज वेबसाइट में लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. 12 अप्रैल तक होली फादर की अध्यक्षता में एन्जेलस और आम जनता से संवाद आधिकारिक वेटिकन समाचार वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग में उपलब्ध होगा.

ईरान : तीसरी सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल अक्सा बंद : तेहरान. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस्लाम में तीसरा सबसे मुकद्दस स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है. मस्जिद के निदेशक शेख उमर किसवानी ने कहा कि नमाज बाहर होगी और मस्जिद अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी गयी है. बता दें कि सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल हराम (खाना-ए-काबा) और मदीना में स्थित अल नबवी के बाद, येरुशलम में स्थित अल अक्सा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है. वहीं, पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे बुरी तरह प्रभावित है.

ईरान में कोरोना के करीब 13,000 मामलों की पुष्टि हुई है और 724 लोगों की मौत हुई है. ईरान में वरिष्ठ उप राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, संसद के सदस्य, रेवलूशनेरी गार्ड के सदस्य और स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मारे गये लोगों में 55 प्रतिशत लोग 60 साल के आसपास, जबकि 15 प्रतिशत 40 वर्ष से अधिक उम्र के थे.

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश मामले मौतें

चीन 80,849 3,199

इटली 21,157 1,441

ईरान 13,005 724

द कोरिया 8,162 75

स्पेन 6,821 208

फ्रांस 4,469 91

अमेरिका 3,045 60

जापान 1,500 29

155 देशों में फैला संक्रमण

161,039 लोग दुनियाभर में संक्रमित

5973 लोगों की मौत अब तक हो चुकी

75,959 लोग इलाज के दौरान हुए ठीक

फ्रांस की उपमंत्री ब्रून पॉयरसन को कोरोना से पॉजिटिव इससे पहले, संस्कृति मंत्री भी हो गयी थीं संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें