13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता को नहीं है जानकारी, किस विभाग से मिलेगी सड़क काटने की अनुमति

पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता को इस बात की जानकारी नहीं है कि सड़क काटने की अनुमति कौन देगा. जानकारी के अभाव में वह पिछले दो साल से झारखंड स्टेट हाइवे अथॉरिटी के मेंबर टेक्निकल को पत्र लिख कर सड़क काटने की अनुमति मांग रहे हैं.

रांची : पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता को इस बात की जानकारी नहीं है कि सड़क काटने की अनुमति कौन देगा. जानकारी के अभाव में वह पिछले दो साल से झारखंड स्टेट हाइवे अथॉरिटी के मेंबर टेक्निकल को पत्र लिख कर सड़क काटने की अनुमति मांग रहे हैं. जबकि अनुमति देने के लिए सक्षम अधिकारी अथॉरिटी के मुख्य अभियंता (यातायात) हैं. मेंबर टेक्निकल अनुमति देने के लिए अधिकृत नहीं होने की वजह से सड़क काटने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. नतीजे में मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोग दो साल से परेशान हैं और पानी सड़क पर बह रहा है.

चतरा-चौपारण स्टेट हाइवे में लकलकवा साथ मंदिर के पास पाइप लाइन में लीकेज की वजह से पिछले दो साल से पानी बह रहा है. लीकेज की वजह से करीब 400-500 मीटर तक पानी बहता है. स्थानीय नागरिकों ने पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को आवेदन देकर पाइपलाइन की मरम्मत की मांग की.

कार्यपालक अभियंता से जांच के बाद पाया कि मरम्मत के लिए सड़क काटने की जरूरत होगी. इसलिए उन्होंने स्टेट हाइवे ऑथरिटी को पत्र लिख कर अनापत्ति मांगी, ताकि पाइपलाइन की मरम्मत की जा सके. कार्यपालक अभियंता ने जुलाई 2018 से लेकर अगस्त 2019 तक की अवधि में तीन बार पत्र लिख कर स्टेट हाइवे अथॉरिटी से अनुमति मांगी. हालांकि अनुमति नहीं मिली. इसके बाद परेशान नागरिकों ने पाइप लाइन की मरम्मत की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद का रुख किया. नागरिकों की शिकायत पर जन संवाद में पेयजल के अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी.

अधिकारियों की ओर से यह जवाब दिया गया कि मरम्मत के लिए सड़क काटने की जरूरत है. सड़क काटने के लिए स्टेट हाइवे अथॉरिटी से सड़क काटने की अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलते ही पाइपलाइन की मरम्मत कर दी जायेगी. इस जवाब से मुख्यमंत्री जन संवाद के अधिकारी संतुष्ट हो गये. जन संवाद में मामला उठाने के बाद भी पाइपलाइन मरम्मत नहीं होने के बाद स्थानीय नागरिक से झारखंड स्टेट हाइवे अथॉरिटी में सूचना अधिकार के तहत आवेदन देकर सड़क काटने की अनुमति नहीं देने कारण जानना चाहा.

जवाब में स्टेट हाइवे अथॉरिटी की ओर से यह कहा गया है विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सड़क काटने की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर ही आवेदन देना है. सड़क काटने की अनुमति देने के लिए सक्षम अधिकारी मुख्य अभियंता(यातायात) हैं. जबकि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता द्वारा स्टेट हाइवे अथॉरिटी के मेंबर टेक्निकल से सड़क काटने की अनुमति मांगी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें