21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोजी कुत्ते ने सात दिनों से लापता व्यक्ति का खोज निकाला शव, जानें क्या है पूरा मामला…

बिहार के नालंदा में पिछले सात दिनों से लापता एक व्यक्ति के शव को खोजी कुत्ते ने खोज निकाला है. आठ मार्च से लापता केनुआपर गांव के एक अधेड़ नाजिर बिंद का पता लगाने के लिए रविवार को खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा में पिछले सात दिनों से लापता एक व्यक्ति के शव को खोजी कुत्ते ने खोज निकाला है. आठ मार्च से लापता केनुआपर गांव के एक अधेड़ नाजिर बिंद का पता लगाने के लिए रविवार को खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया. खोजी कुत्ते के द्वारा कनक बिगहा गांव के डगरा खंधा से गेहूं के खेत में औधे मुंह पड़ा मृतक का शव बरामद किया. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पहले लाठी गमछा उसके बाद मिली लाश

पटना से आये पांच लोगों के साथ एक खोजी कुत्ता के साथ केनुआपर पहुंचा. उसके बाद मृतक के कपड़ा को सुंघाया गया. तब नत्थू बिगहा गांव के इजारा खंधा और अहरा खंधा में पहुंचा. खोजी कुत्ता ने अहरा खंधा में जमीन पर खून मिला. उसके बाद नोनिया बिगहा और केनुआपर खंधा होते हुए कनक बिगहा गांव के डगरा पर खंधा पहुंचा. इसी दरम्यान खोजी कुत्ता को मृतक का लाठी और गमछा मिला. उससे थोड़ी ही दूर आगे गया तो पूरी तरह सड़ांध जैसी बदबू आने लगा. पुलिस को गेहूं के खेत से शव को बरामद किया तो देखा कि शव को जानवरों द्वारा नोचा गया था. करीब 20 फुट तक शव को घसीटा गया था.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. इस मामले में मृतक के पुत्र जलंधर कुमार ने 13 मार्च को थरथरी थाना में सात लोगों पर अपहरण करने का लिखित आवेदन दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. शव को बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें