madhya pradesh crisis: मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल ने 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने और विश्वास मत के दौरान पार्टी के पक्ष में मतदान करने का व्हिप अपने विधायकों को जारी किया है. भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी विधायकों को रविवार को व्हिप जारी किया.
विधायकों से 16 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने और सरकार के शक्ति परीक्षण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का व्हिप जारी किया है. मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उथल पुथल को देखते हुए भाजपा ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के उद्देश्य से वर्तमान में हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में रखा है.
प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार देर रात कमलनाथ को पत्र लिखकर 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि शनिवार आधी रात के आसपास राज्यपाल द्वारा यह पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया.
इधर, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सभी विधायक पार्टी के साथ हैं, सिर्फ 6 विधायक सरकार में कम हुए हैं. कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है. कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद भी 121 से ज्यादा विधायक हमें विश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समर्थन करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पक्ष के 6-7 विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे. हमें पूरा भरोसा है कि हम सदन में बहुमत साबित करेंगे.
मध्यप्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच बुधवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस के विधायक रविवार सुबह भोपाल लाये गये. जयपुर हवाई अड्डा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी इन विधायकों के साथ नजर आये. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के दो रिसॉर्ट में रूके करीब 90 कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे विमान से भोपाल पहुंचे. रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए पार्टी तैयार है और उन्हें जीत का भरोसा है. कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस है. उन्होंने दावा किया है कि बागी विधायक भी उनके संपर्क में हैं.