15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का डर, जेल में कैदियों से मुलाकात करने पर रोक

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल प्रशासन ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं, जेल में मुलाकाती सिस्टम को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल प्रशासन ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं. कोरोना को देखते हुए बेऊर जेल में मुलाकाती सिस्टम को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. अब लोग जेल में कैदियों से मुलाकात नहीं कर पायेंगे. वहीं, शनिवार को केंद्रीय कारा बेऊर से 30 कैदियों को फुलवारी उपकारा में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि कुल 300 कैदियों को शिफ्ट करना है. दरअसल बेऊर जेल में मानक से अधिक कैदियों को रखा गया है. संख्या कम करने के लिहाज से शिफ्टिंग शुरू की गयी है. इससे जेल के बैरक में लोग थोड़ा दूरी बनाकर रह सकते हैं. इस बीमारी से बचने के लिए जेल चिकित्सकों की सलाह पर सैनिटाइजर का भी प्रबंध किया गया है. जेल में काम करने वाले पुलिस बल और कैदी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा पूरी सावधानी एवं साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, दानापुर और पटना सिटी उपकारा में भी कैदियों से मुलाकाती पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा गयी है.

तीन दिन अलग- अलग कक्ष में रखने के बाद सामान्य वार्ड भेजे जा रहे नये बंदी

पटना जेलों में रोजाना आने वाले नये बंदियों के लिये तीन अलग- अलग कक्ष बनाये गये हैं. नये बंदियों को तीन दिनों तक अलग- अलग कक्ष में रखा जा रहा है. पहले दिन और तीसरे दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सामान्य बंदी को वार्ड में भेजा जा रहा है. इन आमद वार्ड व मुलाकाती कक्ष को रोजाना फिनाइल और डिटाॅल से धोया जा रहा है. नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र की काराओं में इस बीमारी से बचने के लिये अतिरिक्त ध्यान रखा जा रहा है. राज्य की सभी जेलों में करीब 30396 बंदी हैं. इसमें पुरुष 29390, महिला 1006 हैं. आइजी जेल मिथिलेश कुमार मिश्र ने सभी कारा अधीक्षकों के लिये एडवाइजरी जारी की है.

बिहार पुलिस एकादमी हुई खाली, ट्रेनी अफसरों को घर जाने का आदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बिहार पुलिस एकादमी राजगीर को खाली कराया जा रहा है. डीएसपी और सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग को रोक दिया गया है. सभी ट्रेनी को अपने- अपने घर जाने के आदेश दिये गये हैं. ट्रेनी अधिकारी हालात नियंत्रण में होने पर ही एक अप्रैल को एकेडमी में रिपोर्ट करेंगे. एकेडमी के उप निदेशक एवं डीआइजी डॉ परवेज अख्तर ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. हजारों अफसरों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए वाहनों का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके अलावा पुलिस एकादमी में एक साथ लोगों का जुटान न हो इसके लिये भी व्यवस्था किये गये हैं. यहां कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों, ठेके पर काम करने वाले सभी लोगों को कहा गया है कि वह एक दिन छोड़कर काम पर आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें