13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली से लौटे IPS दंपति में कोरोना का संदेह, पीएमसीएच में भर्ती

पीएमसीएच में शनिवार को आये कोरोना के चार संदिग्ध मरीज, पूर्व में भर्ती दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

पटना. बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच में कोरोना के चार संदेहास्पद मरीज शनिवार को आये हैं. इसमें एक आइपीएस दंपती भी शामिल है. इसमें पति दूसरे राज्य के कैडर के आइपीएस हैं, वहीं पत्नी पटना के ही एक मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर हैं. दोनों इटली से शनिवार को पटना लौटे हैं. इन्हें एयरपोर्ट पर लक्षण दिखने पर पीएमसीएच भेजा गया. यहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि पीएमसीएच प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसके साथ ही यहां दो अन्य कोरोना के संदेहास्पद मरीज शनिवार को आये. इसमें एक जमुई से आया है जबकि दूसरा पटना की बुद्धा कॉलोनी का निवासी है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये भी पिछले दिनों विदेशों से आये हैं और सर्दी, खांसी जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने इन्हें पीएमसीएच भेजा है. पीएमसीएच में इनके ब्लड, स्लाइवा आदि का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेजा गया है. उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट आज या कल आ जायेगी. इसके बाद ही पुष्टि होगी कि इनमें कोरोना वायरस का संक्रमण है या नहीं. फिलहाल आइसोलशन वार्ड में रखकर डॉक्टर इनका इलाज कर रहे हैं और इनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.

पूर्व के भर्ती मरीज में नहीं है कोरोना वायरस का संक्रमण

पीएमसीएच के आइसोलशन वार्ड में भर्ती और पिछले दिनों विदेशों से लौट कर आये दो मरीजों की जांच रिपोर्ट शनिवार को आ गयी. उनमें कोरोना का संक्रमण नहीं है. इसकी पुष्टि पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने की है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी और उसे घर भेज दिया जायेगा. हालांकि संबंधित जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर उस जिले के डॉक्टर इनके स्वास्थ्य पर 14 दिनों तक नजर रखेंगे. फोन से इनका हालचाल पूछा जाता रहेगा. इनमें से एक समस्तीपुर का और दूसरा दरभंगा का रहने वाला है.

अब पीएमसीएच में शुरू हो सकती है कोरोना की जांच

पीएमसीएच में अगले कुछ दिनों में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो सकती है. अभी बिहार में सिर्फ आरएमआरआरआइ पटना में यह जांच हो रही है. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच शुरू कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कागजी प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए रियल टाइम पीसीआर मशीन लगायी जायेगी. इस मशीन लगने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही यहां यह सुविधा शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें