23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा धूपिया के पिता को मिल रही है गाली और धमकी, 5 बॉयफ्रेंड’ वाले बयान पर ट्रोल हुई थीं

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धुपिया सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी रॉय रखने के लिए जानी जाती है. इस समय वो एमटीवी पर प्रसारित रोडीज को जज कर रही है. लेकिन आजकल वो अपने बयान के चलते ट्रोलर के निशाने पर आ गयी है. दरसल नेहा ने एमटीवी रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को लड़की को थप्पड़ मारने के लिए जमकर फटकार लगायी थी.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धुपिया सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी रॉय रखने के लिए जानी जाती है. इस समय वो एमटीवी पर प्रसारित रोडीज को जज कर रही है. लेकिन आजकल वो अपने बयान के चलते ट्रोलर के निशाने पर आ गयी है. दरसल नेहा ने एमटीवी रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को लड़की को थप्पड़ मारने के लिए जमकर फटकार लगायी थी.

इस मामले में नेहा ने इस्ट्राग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस पर चुप्पी तोड़ी है. नेहा ने लिखा ‘ मैं पिछले 5 साल से रोडीज कर रही हूं लेकिन पिछले 2 हप्तों से जो भी कुछ हो रहा है उसे मैं स्वीकार नहीं करती हूं. मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठायी थी

जब एक लड़के ने बताया कि उसकी एक पार्टनर ने उसे धोखा दिया था.इसके बदले में लड़के ने लड़की के साथ मारपीट की. ये बात मुझे ठीक नहीं लगी.नेहा ने आगे लिखा मै चिटिंग करने वालों को सपोर्ट नहीं करती हूं लेकिन मेरी बातों को गलत तरीके से लिया गया है.

हर शख्स की अपनी पसंद होती है उसे पूरा हक होता है कि वो अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक फैसला करे. लेकिन किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है. पिछले दो हफ्ते से रोजाना मेरे पेज पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी गाली वाले मैसेज आ रहे हैं

नेहा ने बताया कि मेरे पिता का व्हाट्सएप पर भी लोग जमकर गालियां दे रहे हैं यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर भी लोग गालियां लिख रहे हैं. मैं महिलाओं के साथ मारपीट के खिलाफ हूं. चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी. जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है. महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है. मैं लोगों से अपील करती हूं अगर आप इससे पीड़ित हैं तो खुद के लिए आवाज उठाए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें