12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से डरें नहीं, बरतें सावधानी : विशेषज्ञ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कोरोना वायरस कोविड19, अब दुनिया के 125 देशों में फैल गया है और इसके कारण पांच हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

कोलकाता : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कोरोना वायरस कोविड19, अब दुनिया के 125 देशों में फैल गया है और इसके कारण पांच हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. कोरोना की भयावहता को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.

कोरोना प्रभावित देशों से बंगाल आनेवाले लोगों का थर्मल टेस्ट किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत शुक्रवार तक दमदम व बागडोगरा एयरपोर्ट पर 68 हजार 761 यात्रियों की जांच की गयी है, जबकि भारत, नेपाल व बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में अबतक करीब एक लाख 84 हजार 153 लोगों की जांच की गयी है.

अन्य देशों से बंगाल लौटनेवाले करीब 2187 संदिग्ध लोगों के नमूनों‍ की जांच की गयी है. संदिग्धों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी थी, जबकि शुक्रवार तक 204 लोगों की यह समय सीमा पूरी हो चुकी है. अबतक 50 नमूनों को जांच के लिए नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी (पुणे) व कोलकाता के आइडी हॉस्पिटल स्थित आइसीएमआर-नाइसेड भेजा गया था. राहत की बात यह है कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं. वहीं, आइसोलेशन में रखे गये सभी संदिग्धों की सेहत स्थिर है.

26 अस्पतालों में बनाये गये 163 आइसोलेशन वार्ड :

कोरोना की चिकित्सा के लिए राज्य में 163 आइसोलेशन वार्ड के साथ 163 बेडों की व्यवस्था की गयी है.

इससे पहले कोलकाता के बेलियाघाट आइडी अस्पताल व नाॅर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में ही जांच व इलाज की व्यवस्था थी. अब राज्यभर के 17 मेडिकल कॉलेजों सहित 26 अस्पतालों में 163 बेडवाले आइसोलेशन वार्ड खोले गये हैं.

इन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था :

कोरोना की चिकित्सा के लिए महानगर समेत राज्य के 26 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड खोले गये हैं. इनमें बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल, नाॅर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, आरजी कर मेडिकल कॉलेज, नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम (पीजी), कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, सागर दत्त मेडिकल कॉलेज, बीसी राय शिशु हॉस्पिटल, जेएनएम मेडिकल कॉलेज (कल्याणी), इमामबाड़ा व आरामबाग सब- डिविजनल हॉस्पिटल (हुगली), हावड़ा जिला अस्पताल व सत्यबाला आइडी हॉस्पिटल (हावड़ा), बशीरहाट जिला अस्पताल, डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज, काकद्वीप सब-डिविजनल हॉस्पिटल, रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया मेडिकल कॉलेज, मालदा मेडिकल कॉलेज, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज, रायगंज मेडिकल कॉलेज, कूचबिहार मेडिकल कॉलेज सह अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड खोेले गये हैं.

गौरतलब है कि राज्य में केवल आइसीएमआर-राष्ट्रीय कॉलेरा और आंत्र रोग संस्थान में कोरोना वायरस की जांच हो पाती थी, लेकिन अब एसएसकेएम हॉस्पिटल में भी इसकी जांच शुरू हो गयी है.

कोरोना की चिकित्सा के लिए महानगर समेत राज्य के 26 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड खोले गये हैं. इनमें बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल, नाॅर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, आरजी कर मेडिकल कॉलेज, नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम (पीजी), कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, सागर दत्त मेडिकल कॉलेज, बीसी राय शिशु हॉस्पिटल, जेएनएम मेडिकल कॉलेज (कल्याणी), इमामबाड़ा व आरामबाग सब- डिविजनल हॉस्पिटल (हुगली), हावड़ा जिला अस्पताल व सत्यबाला आइडी हॉस्पिटल (हावड़ा), बशीरहाट जिला अस्पताल, डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज, काकद्वीप सब-डिविजनल हॉस्पिटल, रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया मेडिकल कॉलेज, मालदा मेडिकल कॉलेज, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज, रायगंज मेडिकल कॉलेज, कूचबिहार मेडिकल कॉलेज सह अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड खोेले गये हैं.

गौरतलब है कि राज्य में केवल आइसीएमआर-राष्ट्रीय कॉलेरा और आंत्र रोग संस्थान में कोरोना वायरस की जांच हो पाती थी, लेकिन अब एसएसकेएम हॉस्पिटल में भी इसकी जांच शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें