14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूटान से लौट कर आये युवक की हो रही निगरानी

भूटान से वापस लौटा एक युवक कोरोना की शंका मिटाने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा. युवक के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचते ही स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गयी.

समस्तीपुर : भूटान से वापस लौटा एक युवक कोरोना की शंका मिटाने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा. युवक के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचते ही स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गयी. स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल उस युवक को मास्क पहनाकर इसकी सूचना नोडल पदाधिकारी डॉ़ नागमणि राज को दी. इसके बाद चिकित्सकों ने उसका प्रारंभिक जांच पड़ताल की.

फिर काउंसेलिंग की गयी. चिकित्सकों के अनुसार युवक में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण नहीं दिखाई देने पर चिकित्सकों ने उसे फिलहाल होम आइसोलेशन पर ही रखने का निर्णय लिया. काउंसेलिंग के दौरान चिकित्सक ने उसे कोरोना से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सभी सावधानियों से अवगत कराया. होम आइसोलेशन पर उसे किस तरह रहना है. सर्दी-खांसी, तेज बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण सामने आने पर तत्काल इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर पर देने या नजदीकी अस्पताल पर पहुंचने आदि की जानकारी दी गयी.

होम आइसोलेशन पर रखा गया यह युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी दिनेश दास का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार बताया जाता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी निगरानी में जुट गयी है. युवक के अनुसार वह अपने संबंधी के साथ बंगाल में रहता है. वहां से अक्सर बॉर्डर के रास्ते भूटान जाता रहता है. तीन दिन पूर्व भी वह बॉर्डर के रास्ते भूटान गया था. जहां एक दिन ठहरा और फिर वापस आ गया. शनिवार को घर आने पर कोरोना की आशंका को दूर करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था. जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें