22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : आधे-अधूरे इंतजामों से कैसे हारेगा कोरोना

कोरोना वायरस से निबटने के लिए राज्य सरकार ने ढेरों तैयारियां की हैं. तमाम इंतजाम किये हैं. मगर जिन अफसरों और विभागों को इन उपायों को लागू कराना है, उनके स्तर से इसमें लापरवाही बरती जा रही है.

कोरोना वायरस से निबटने के लिए राज्य सरकार ने ढेरों तैयारियां की हैं. तमाम इंतजाम किये हैं. मगर जिन अफसरों और विभागों को इन उपायों को लागू कराना है, उनके स्तर से इसमें लापरवाही बरती जा रही है. प्रभात खबर की टीम ने जब कई महत्वपूर्ण जगहों का मुआयना किया, तो वहां सुरक्षा के आधे-अधूरे इंतजाम मिले और प्रशासन के दावों की हवा निकलती दिखाई दी. अब सवाल यह है कि क्या ऐसी प्रशासनिक ढिलाई से कोरोना से जंग जीती जा सकती है.

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार कई इंतजाम कर रही है. आम लोगों के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं. आइजीअाइएमएस में अब तक डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिले हैं, जबकि डॉक्टर हर दिन मरीजों की भीड़ से घिरे रहते हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए यहां अब तक कारगर उपाय नहीं दिखते हैं. ओपीडी पर्ची काउंटर, जांच घर आदि में बैठे कर्मचारी हर दिन सैकड़ों मरीजों से मिलते हैं, लेकिन उनके पास भी न तो मास्क है और न ही सैनिटाइजर.

नआइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास कहते हैं कि मास्क और सैनिटाइजर के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को कई बार लिख चुके हैं. हमें अब तक ये नहीं मिले हैं. इसलिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को नहीं दिये गये हैं. उम्मीद है कि हमें ये जल्द मिल जायेंगे.

पीएमसीएच : कई जगहों पर नहीं है सैनिटाइजर : पीएमसीएच में आये दिन कोरोना के संदेहास्पद मरीज पहुंच रहे हैं. यहां 18 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ऐसे में यहां कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स, यहां आने वाले आम मरीजों और उनके परिजनों के इससे बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम की जरूरत है. लेकिन यहां कोई विशेष इंतजाम अभी दिख नहीं रहा है. भीड़ वाले विभिन्न काउंटरों पर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हैं. यहां आने वालों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का भी कोई प्रयास नहीं हो रहा है.

पैसेंजर ट्रेनों में दिखी अनदेखी : कोरोना को लेकर भले ही एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी डिब्बों को सैनिटाइज किया जा रहा है, लेकिन इनके अन्य डिब्बों और पैसेंजर ट्रेनों की स्थित अब भी खराब है. शनिवार को जंक्शन से खुलने वाली अमूमन पैसेंजर ट्रेनों के हर डिब्बे में गंदगी बिखरी दिखी. जबकि, रेलमंडल की सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को सैनिटाइज करना था. शनिवार को दिन के ढाई बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पहुंची, तो ट्रेन में लगे दो एसी डिब्बे को सील कर दिया गया.

एसी डिब्बे में सफाई करने के साथ केमिकल का छिड़काव किया गया, फिर डिब्बे का गेट खोला गया. लेकिन, स्लीपर व जनरल डिब्बे में यह व्यवस्था नहीं दिखी. जीएम ने सख्त निर्देश दिया था कि मेमू व डेमू ट्रेनों को रात्रि मेंटेनेंस के दौरान शत-प्रतिशत सैनिटाइज करें. लेकिन, रेलमंडल की मेमू ट्रेनों की स्थिति नारकीय दिखी. पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63213 पटना-आरा मेमू 2:45 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर पहुंच गयी थी, जिसे शाम 5:45 बजे खुलना था. लेकिन, इस ट्रेन के हर डिब्बे में गंदगी बिखरी पड़ी थी.

रेलवे अस्पताल में रखा गया सैनिटाइजर : रेलवे के केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कोरोना वायरस से निबटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अस्पताल के हर कर्मी ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है और सैनिटाइजर से हाथ को सैनिटाइज कर रहे हैं. इसके साथ ही बाहर से आने वाले मरीज के परिजनों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है.

बाढ़. बिना मास्क के कर रहे काम : बाढ़ में भी कोरोना का खौफ पहुंच गया है. अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक द्वारा मास्क लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य स्वास्थ्यकर्मी बिना मास्क के ही काम कर रहे हैं. कर्मियों ने बताया कि विभागीय स्तर पर मास्क की आपूर्ति नहीं की गयी है. सोमवार तक मास्क की आपूर्ति हो जाने के बाद इसका इस्तेमाल किया जायेगा.

जिला प्रशासन. सैनिटाइजर नहीं : पटना. कोराेना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन कार्यालय में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन के पुराने समाहरणालय व हिंदी भवन स्थित कई विभागों में बिना सैनिटाइजर की व्यवस्था के ही कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें मास्क भी फिलहाल प्रदान नहीं किया गया है. कुछ कर्मचारी खुद से मास्क खरीद कर उपयोग कर रहे हैं.

दानापुर. आइसोलेशन वार्ड नहीं : दानापुर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किये जाने के बाद भी अनुमंडलीय अस्पताल में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. स्वास्थ्य कर्मियों को भी के-95 मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया है और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तक नहीं बनाया गया है. अस्पताल कर्मियों के मुताबिक अस्पताल प्रशासन द्वारा हैंड सैनिटाइजर्स व लिक्विड शॉप आदि की व्यवस्था नहीं की गयी है. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी बिना मास्क के ही अस्पताल में रोगियों का उपचार करते नजर आ रहे हैं. इससे वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों को मास्क दिया गया है. अस्पताल की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बसों में भी सुरक्षा ताक पर : पटना . कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने कई सुरक्षात्मक उपाय किये हैं. जू, पार्क, म्यूजियम, सिनेमा हॉल जैसे स्थलों जहां लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं और एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं, बंद कर दिये गये हैं. लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा उपायों को नहीं बढ़ाया गया है. पीली सिटीराइड बसों में अभी भी आदमी पर लदे हुए आदमी आ जा रहे हैं और कोई भी संक्रमित व्यक्ति दूसरे को तुरंत संक्रमित कर सकता है.

पटना . कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने कई सुरक्षात्मक उपाय किये हैं. जू, पार्क, म्यूजियम, सिनेमा हॉल जैसे स्थलों जहां लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं और एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं, बंद कर दिये गये हैं. लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा उपायों को नहीं बढ़ाया गया है. पीली सिटीराइड बसों में अभी भी आदमी पर लदे हुए आदमी आ जा रहे हैं और कोई भी संक्रमित व्यक्ति दूसरे को तुरंत संक्रमित कर सकता है.

ऑटो रिक्शा के ड्राइविंग सीट पर शनिवार को भी दो-तीन यात्री बैठे दिखे जो कि एक दूसरे से स्पष्ट दूरी बनाये रखने के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है. सिटीराइड बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों से जब बस के भीतर की सफाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले की तरह ही झाड़ू लगाने तक इसे सीमित रखने और पानी से केवल बाहर से धोने की बात कही. ऑटो रिक्शा और इरिक्शा वालों ने भी अपने वाहन को केवल बाहर से धोने की बात कही जबकि जरूरत सभी सार्वजनिक वाहनों को भीतर से भी धोने की है

बिहार पुलिस एकेडमी: ट्रेनी अफसरों को घर जाने के आदेश : कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बिहार पुलिस एकादमी राजगीर को खाली कराया जा रहा है. डीएसपी और सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग को रोक दिया गया है. सभी ट्रेनी को अपने- अपने घर जाने के आदेश दिये गये हैं. ट्रेनी अधिकारी हालात नियंत्रण में होने पर ही एक अप्रैल को एकेडमी में रिपोर्ट करेंगे. एकेडमी के उप निदेशक एवं डीआइजी डॉ परवेज अख्तर ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. हजारों अफसरों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए वाहनों का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके अलावा पुलिस एकेडमी में एक साथ लोगों का जुटान न हो व्यवस्था हुई है. यहां सभी पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों, ठेके पर काम करने वाले सभी लोगों को कहा गया है कि वह एक दिन छोड़कर काम पर आएं.

आस्था सर्किट स्पेशल: 24 मार्च के बदले 30 अप्रैल को खुलेगी : 24 मार्च को पूर्णिया कोर्ट से खुल कर दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने वाली आइआरसीटीसी की आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन की परिचालन तिथि बढ़ा दी गयी है. आरआइसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से अब यह ट्रेन 30 अप्रैल को खुलेगी. यह ट्रेन सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, पटना, जहानाबाद, गाया, कोडरमा, बोकारो, हटिया होते हुए दक्षिण भारत जायेगी. भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के आलोक में तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ाई

एनओयू की कक्षाएं बंद, पीपीयू का पैट स्थगित : नालंदा खुला विश्वविद्यालय में परामर्श कक्षाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. 31 मार्च के बाद ही कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. कुलसचिव परीक्षा संजय कुमार के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन यह कदम उठाया गया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 20 मार्च को होने वाले प्री-पीएचडी(पैट) टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही 31 मार्च तक किसी भी शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है.

हालांकि शिक्षक व कर्मी विवि आयेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. 31 मार्च के बाद टेस्ट की नयी तिथि जारी की जायेगी.कोराना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार सभी छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व कोचिंग संस्थानों के छात्रावासों को तत्काल खाली कराने को कहा गया है. कॉलेज तो बंद हो गये हैं, लेकिन छात्रावासों में अभी भी छात्र जमे हुए हैं. हालांकि होली में घर जाने की वजह से छात्रावासों में इतनी भीड़ नहीं है, फिर भी बड़ी संख्या में छात्र वहां रह रहे हैं.

राजनैतिक गतिविधि

भाजपा : तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर स्थगित : भाजपा ने प्रदेश और जिलास्तर पर होने वाले सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं. हालांकि बूथ व मंडल स्तर पर संगठन कार्यक्रम जारी रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल के निर्देश पर यह निर्णय किया है. राजगीर में 20 मार्च से 22 मार्च तक होने वाला तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को भी स्थगित कर दिया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित पार्टी के कई केंद्रीय मंत्री और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था. जिला व क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला भी नहीं होंगी. मंडलस्तरीय छोटी बैठक जारी रहेंगी, लेकिन 50 या उससे ज्यादा लोगों की मौजूदगी वाले कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.हम: कार्यकारिणी की बैठक की गयी स्थगित : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि 14 और 15 मार्च को हम पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली थी. अब इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बैठक हम के

राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बुलायी गयी थी.

हम: कार्यकारिणी की बैठक की गयी स्थगित : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि 14 और 15 मार्च को हम पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली थी. अब इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बैठक हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बुलायी गयी थी.

अवर अभियंता संघ: प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम स्थगित : अवर अभियंता संघ ने 15 मार्च को प्रस्तावित एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. यह जानकारी संघ के महामंत्री इंजीनियर दिलीप कुमार दिनकर ने दी. उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश व जिला प्रशासन से प्राप्त सलाह को लेकर कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति के तत्वावधान में 17-19 मार्च तक प्रस्तावित आंदोलन भी स्थगित है.

छुट्टियां रद्द

पीएमसीएच और आइजीआइएमएस: डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, एमबीबीएस की पढ़ाई भी हुई बंद : पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. यह छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इसको लेकर दोनों ही जगहों पर शनिवार को आदेश जारी कर दिये गये हैं. इसके साथ ही यहां एमबीबीएस समेत दूसरे कोर्सों की कक्षाएं भी फिलहाल बंद कर दी गयी हैं. आइजीआइएमएस में चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी चिकित्सक, आउटसोर्स कर्मी, पारा मेडिकल, डीएनएस, एएनएस, नर्सिंग ऑफिसर, शल्य कक्ष सहायक, लैब तकनीशियन, एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के अवकाश 31 मार्च तक रद्द किये गये हैं. अध्ययन और मातृत्व अवकाश को शामिल नहीं किया गया है. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि सभी डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिये गये हैं.

सोमवार को होगी कार्यवाही

विधानमंडल की कार्यवाही 17 मार्च से अनिश्चितकालीन स्थगित हो सकती है : कोरोना वाइरस के कारण 16 मार्च के बाद विधानमंल के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित हो सकती है. 17 से 31 मार्च तक के विधायी कार्यों को सोमवर को ही निबटाया जायेगा. इस दिन कार्यमंत्रणा समितक की बैठक होगी. बैठक में सभी दलों के नेताओं की राय के बाद इस पर आधिकारिक रूप से निर्णय लिया जायेगा.

विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि सोमवार को सदन की कार्यवाही होगी. इस दिन बची कार्यवाही को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सबकी सहमति बनी तो आगे की बैठक अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित की जा सकती है. 16 से 31 मार्च तक दोनों सदनों की कुल 11 बैठक निर्धारित है. लेकिन, सरकार ने कोरोना वाइरस को लेकर ऐहतियात के तौर पर कई कदम उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें