अनुपम कुमार, पटना : राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण की आशंका को रोकने के लिए शनिवार से सिनेमा हॉल, म्यूजियम, विज्ञान केंद्र और तारामंडल को बंद कर दिया. साथ ही जू, इको पार्क समेत राजधानी के सभी बड़े पार्कों में आने जाने पर रोक लगा दी. बापू सभागार, ज्ञान भवन और एसकेएम जैसे बड़े सभाभवन की बुकिंग बंद हो चुकी है. इससे राजस्व की क्षति होगी. हर दिन उसे 34.77 लाख के औसत नुकसान की दर से अगले 18 दिनों में केवल पटना शहर में 6.26 करोड़ का नुकसान होगा.
सिनेमा हॉल को होगा 3.76 करोड़ रुपये का नुकसान
सिनेमा हॉल कारोबार *
सिनेपोलिस 12.50
रीजेंट 3.60
एलिफिंस्टन 2.42
वीणा 2.40
प्रतिदिन कारोबार : 20.92
कारोबार (लाख रुपये)
म्यूजियम : 13.5 लाख का होगा नुकसान
म्यूजियमराजस्व
बिहार म्यूजियम 70
पटना म्यूजियम 5
प्रतिदिन नुकसान : 75
सभागार बुक नहीं होने से 1.60 करोड़ का नुकसान
बापू सभागार का एक दिन का किराया : 3.10 लाख
ज्ञानभवन : 2.5 लाख
ज्ञानभवन ऑडिटोरियम : 1.75 लाख
एसकेएम: 1.5 लाख
पटना म्यूजियम ऑडिटोरियम: 0.10 लाख
प्रतिदिन का नुकसान : 8.95 लाख
तारामंडल को 5.40 लाख का नुकसान
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र को 6.3 लाख का नुकसान
पटना जू को होगा 44.64 लाख का नुकसान
इको पार्क को 18 लाख का नुकसान
अन्य पार्कों को 1.44 लाख का नुकसान