कोलकाता : कोलकाता पत्तन न्यास ने कहा है कि कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए उसने सभी पोतों के क्रू मेंबर्स को शोर पास देना बंद कर दिया है. इस निर्णय का अर्थ यह है कि कोलकाता बंदरगाह पर किसी भी पोत के रुकने के बाद भारतीय अथवा विदेशी किसी भी क्रू के सदस्य को पोत से उतरने की अनुमति नहीं होगी.
कोलकाता पत्तन न्यास के अध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा, ‘हमने पिछले दो सप्ताह से सभी पोतों को शोर पास जारी करना बंद कर दिया है.’ यह निर्देश भारत के अन्य बंदरगाहों और बांग्लादेश से आने वाले जहाजों पर भी लागू होगा. हालांकि, पोतों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.