पटना : कोरोना वायरस से हर गुजरते दिन के साथ दुनियाभर में खौफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालात यह है कि अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित की जा चुकी है. ट्रंप सरकार ने 50 बिलियन डॉलर के फंड का ऐलान किया है. इटली में गंभीर हेल्थ अलर्ट जारी कर दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को आपदा माना है तो दुनियाभर में हेल्थ अलर्ट जारी है.
भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड-19 से दूसरी मौत की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की एक महिला की मौत हो गयी. ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के भारत में 85 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. दिल्ली के साथ ही दूसरे राज्यों में सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए फैसले लिए हैं. खास बात यह है कि कोरोना वायरस को लेकर कई सवाल हैं जिसके जवाब जानने जरूरी हैं. यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़े खास सवालों के जवाब.
Q. कोरोना वायरस और COVID-19 क्या है?
A. कोरोना वायरस सांस से जुड़े संक्रमण का कारण बनता है. जबकि, COVID-19 ‘कोरोना वायरस 2019’ का आधिकारिक नाम है. दुनियाभर में कहर मचा रहे नये वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘कोरोना वायरस’ का नाम दिया है.
Q. COVID-19 से संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
A. COVID-19 से संक्रमित शख्स में बुखार, बदन दर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश जैसे लक्षण सामने आते हैं. समय गुजरने के साथ मरीज की हालत काफी खराब होती चली जाती है.
Q. COVID-19 और फ्लू में क्या अंतर है?
A. कोरोना वायरस और फ्लू के कई लक्षण एक जैसे दिखते हैं. मेडिकल टेस्ट के बाद ही दोनों में अंतर संभव है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में सांस लेने की तकलीफ होती है. जबकि, फ्लू में गले में दर्द, सर्दी और बुखार जैसे लक्षण देखे जाते हैं.
Q. COVID-19 को फैलने से कैसे रोक सकते हैं?
A. कोरोना वायरस मतलब COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए कुछ तरीके हैं.
* COVID-19 से संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से बचें.
* अपने आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए.
* भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.
* बीमार होने पर घर और आइसोलेशन वार्ड में ही आराम करें.
* खांसी होने पर टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और नष्ट कर दें.
* घर, सामानों के साथ-साथ शरीर और कपड़ों की स्वच्छता पर खास ध्यान दें.
* हाथ को पानी और साबुन से साफ करते रहें.
कोरोना वायरस के सटीक इलाज के लिए अभी तक कोई दवाई या इंजेक्शन सामने नहीं आया है. डॉक्टर्स की मानें तो कई दवाईयां है जिससे कुछ दिनों में कोरोना वायरस के कहर से निपटा जा सकता है. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रख इलाज करने से संक्रमण रोका जा सकता है और उसे फिर स्वस्थ किया जा सकता है. खास बात यह है कि कोरोना वायरस से जुड़े कई भ्रांतियां और उपाय भी सुनने को मिल रहे हैं. यहां पढ़िए कोरोना वायरस से जुड़े खास तथ्य.
कोरोना वायरस से जुड़े खास तथ्य
* ठंड और बर्फ से कोरोना वायरस के फैलने की बात गलत
* गर्म पानी से नहाने पर कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं की जा सकती
* मच्छर के काटने से कोरोना वायरस के फैलने के प्रमाण नहीं
* थर्मल स्कैनर COVID-19 से सभी पीड़ित की सटीक पहचान नहीं कर सकता
* अल्कोहल और क्लोरीन के छिड़काव से वायरस नहीं मारा जा सकता
* मोबाइल या फोन पर जीवित रह सकता है कोरोना वायरस
कुल मिलाकर यह है कि दुनियाभर में महामारी के रूप ले चुके कोरोना वायरस का असर भारत में भी दिख रहा है. लिहाजा आप हमारे दिये गये हर जवाब से कोरोना वायरस और उसके लक्षण को जान सकते हैं. साथ ही बचाव के तरीके अपनाकर कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं. क्योंकि, यह कोरोना वायरस को हराने की जंग है, जिसे हमें मिलकर जीतना होगा.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.