Coronavirus Work From Home Apps: कोरोना वायरस (CoVID19) की वजह से भारत सहित दुनियाभर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को सुरक्षित रखने की खातिर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (Work From Home) यानी घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं.
अगर आप भी इस दौरान घर से काम कर रहे हैं, या आनेवाले दिनों में ऐसा करने की सोच रहे हैं तो दूसरे कर्मचारियों से कॉर्डिनेट करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे आसानी से अपना काम कर सकेंगे.
Skype for Business: यह ऐप स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कम्प्यूटर के लिए उपलब्ध है. इसके जरिये आप आसानी से वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग, मैसेज और डॉक्यूमेंट शेयरिंग कर सकते हैं. इसके जरिये आप ग्रुप मैसेजिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
Google Hangout: इस ऐप के जरिये आप फ्री ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. इसके जरिये एक साथ 150 लोगों तक से ग्रुप चैटिंग की जा सकती है. आप अपने टीम मेट्स के बीच इमेज और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं. आप आइओएस, एंड्रॉयड और वेब पर ऑफिस कॉन्टैक्ट्स सिंक कर गूगल हैंगआउट के इस्तेमाल से किसी भी डिवाइस से चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास गूगल या जीमेल अकाउंट होना चाहिए.
WhatsApp: दुनियाभर के टॉप मेसेजिंग ऐप्स में शुमार व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ढेरों फीचर्स देता है. इससे यूजर्स बेहद आसानी से एक बड़े ग्रुप में इमेजेस, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं. साथ ही इसके यूजर्स एक दूसरे से वॉयस या वीडियो कॉलिंग के जरिये बात भी कर सकते हैं.
ZOOM: यह ऐप वीडियो मीटिंग और स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स ऑफर करता है. साथ ही यूजर्स फोटोज, गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स या बॉक्स फाइल्स को शेयर कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के जरिये टेक्स्ट और ऑडियो फाइल्स को भी सेंड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये यूजर्स फ्री में 100 लोगों की मीटिंग कर सकते हैं.