नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण से दिल्ली के जनकपुरी में रहनेवाली 69 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. संक्रमित महिला का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था. कोरोना के संक्रमण से भारत में यह दूसरी मौत है. इससे पहले बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय शख्स की मौत हुई थी.
उधर, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर रात एक बजे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि ट्रंप कुछ राज्यों को अलग-थलग करने और विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह कदम उठाया है. जानकारों का कहना है कि अगर सावधानी न बरती गयी, तो इस खतरनाक वायरस की चपेट में 15 करोड़ लोग आ जायेंगे.
वहीं, खबरों के अनुसार मृतक महिला अपने बेटे के संपर्क में आयी थी, जो विदेश यात्रा से लौटा था और कोरोना से संक्रमित था. इधर, देश के सभी राज्यों ने कोरोना से निबटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिये हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओड़िशा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित करीब आधे देश में बंद जैसे हालात हैं. कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को 31 मार्च और कुछ ने उसके बाद तक बंद करने तथा आइपीएल सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाये हैं.
जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि और आइआइटी खड़गपुर व कानपुर में भी कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि की है. इनमें 17 विदेशी भी शामिल हैं. अब तक 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. देशभर में 42,000 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हालात का जायजा लेते हुए दक्षेस देशों को एक संयुक्त रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया. स्पेन ने की आपातकाल की घोषणा : उधर, स्पेन ने कोराेना को लेकर देश में आपातकाल की घोषणा की. वहां 120 मौतंे हो चुकी हैं.