14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी को मिले 400 करोड़, फिर भी काटी जा रही बिजली, लोग गुस्से में

बिजली संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने डीवीसी को शुक्रवार सुबह 200 करोड़ रुपये और देर शाम 200 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया.

रांची : बिजली संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने डीवीसी को शुक्रवार सुबह 200 करोड़ रुपये और देर शाम 200 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बावजूद चौथे दिन भी डीवीसी के कमांड एरिया में 18 घंटे तक बिजली की कटौती जारी है. धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली कटौती से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया है.

शुक्रवार को हजारीबाग में छात्रों ने बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन पर मालगाड़ियों की आवाजाही रोक दी, जिससे कोयला ढुलाई ठप हो गया. धनबाद में लोग सड़कों पर उतर आये हैं. इन सबके बीच ऊर्जा विभाग के सचिव एल ख्यांगते ने शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव से बिजली के मुद्दे पर बात की. उनसे डीवीसी को बिजली कटौती वापस लेने का निर्देश देने का आग्रह किया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कहा गया कि डीवीसी प्रबंधन से इस मुद्दे पर बात हो रही है. शनिवार से डीवीसी द्वारा बिजली कटौती वापस लिये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें