Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan Birthday) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर हिन्दी सिनेमा के प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी फिल्म में आमिर खान हैं तो उस फिल्म में जरूर कुछ खास होगा. आमिर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें जो आप शायद नहीं जानते.
आमिर को बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था. जेब खर्च के लिए बीस रुपये महीने मिलते थे तो उनके सारे पैसे कॉमिक्स खरीदने में ही चले जाते थे. अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर सैंडविच खाते हुए कॉमिक्स पढ़ने में उन्हें खूब मजा आता था.
आमिर खान स्कूल लाइफ के दौरान कई बार टेनिस में स्टेट लेवल की चैंपियनशिप खेल चुके हैं. वह टेनिस में महाराष्ट्र के चैंपियन रह चुके हैं. टेनिस की दुनिया के बेताज बादशाह रोजर फेडरर आमिर के फेवरिट खिलाड़ी हैं.
उनका परिवार उन्हें फिल्मों में जाने के बजाए इंजीनियर या डॉक्टर के रूप में देखना चाहता था क्योंकि उन्हें फिल्म लाइन से काफी बुरा अनुभव हुआ था. लेकिन आमिर ने फिल्मों को ही अपने करियर के रूप में चुना.
आमिर खान जब 16 साल के थे तो उन्होंने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य की साइलेंट एक्सपेरीमेंटल फिल्म ‘पैरानोइया’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ को प्रमोट करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने को-स्टार राज जुत्शी के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट करने के लिए सड़कों पर फिल्म को पोस्टर लगाये थे.
आमिर को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पोर्श में खड़ीं रॉल्स रॉयस घोस्ट फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल, मर्सीडीज बेंज एस 600, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, लैंड रोवर, रेंज रोवर जैसी बेशकीमती गाड़ियां उनकी शान में चार चांद लगाती हैं.