19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाबूलाल ने की स्कूल- कॉलेज बंद करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड सरकार को अहतियात बरतने की हिदायत देते हैं स्कूल, कॉलेज और सभी सार्वजनिक जगह जहां भीड़ होती है उसे बंद करने को कहा है.

रांची : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड सरकार को अहतियात बरतने की हिदायत देते हैं स्कूल, कॉलेज और सभी सार्वजनिक जगह जहां भीड़ होती है उसे बंद करने को कहा है. बाबूलाल मरांडी ने एक रिलीज जारी कर यह अपील की है. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया पर भी लोगों को सतर्क रहने और झारखंड सरकार से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज सहित भीड़-भाड़ वाले सभी संस्थानों को तत्काल बंद करने की घोषणा करनी चाहिए.

सावधानी बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. जारी प्रेस रिलीज में उन्होंने लिखा है, कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश भय के वातावरण में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस महामारी से निपटने की कोशिश में लगे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव केलिए हर जरूरी कदम उठाये हैं. पड़ोसी राज्य बिहार में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद हैं. यूपी सरकार ने भी आवश्यक कदम उठाये हैं.

पूरे भारत के साथ- साथ इस वायरस का असर झारखंड में भी हो रहा है. आये दिन कई संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं. राज्य की स्वास्थ व्यस्था वैसे ही लचर है. अगर लापरवाही बरती गयी और वायरस ने पैर पसारा तो हालात पर बेकाबू हो जायेंगे. सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा उपाव है. झारखंड सरकार भी सावधानी बरते ताकि यह महामारी के पैर पसारने की नौबत आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें