11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 13,14 और 15 को बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना

बारिश होने से किसानों की बढ़ी चिंता

पटना: बिहार में होली के बाद से ही मौसम बदल गया है. गुरुवार की सुबह कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, कई जिलों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. वही दिनभर आसमान में बादल छाया रहा. 13, 14 और 15 को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है. खेतों में लगी फसल तहस-नहस हो गया है. मौसम में बदलाव होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बिहार के कई इलाकों में गुरुवार की देर रात तेज आंधी चलनी शुरू हुई और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.

गर्मी की आहट से पहले ही देश में बारिश शुरू हो गयी है. गुरुवार से ही पूरे बिहार में मौसम बिगड़ा हुआ है. अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा. 13-14 और 15 मार्च को कई शहर में तेज बारिश होगी. वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सीहोर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, कीशनगंज, सहरसा, पूर्णिया बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा समेत बिहार के अन्य जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें