17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कोरोना’ पर PM मोदी की पहल- SAARC राष्ट्र प्रमुखों के सामने रखा वीडियो चैट से बातचीत का प्रस्ताव

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोग अर्लट मोड में हैं.

नयी दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोग अर्लट मोड में हैं. भारत में कुल 75 मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें कोरोना की रोकथाम की हर कोशिश में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार आज कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा- हमारी धरती कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से लड़ रही है. सरकार और आम लोग कई स्तर पर इससे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण एशिया में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में हमें अपने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए.

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- में सार्क देशों से आग्रह करता हूं कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कोई विशेष रणनीति बनाएं. हम लोग अपने नागरिकों के स्वस्थ रखने के लिए आपस में चर्चा कर सकते हैं. हम लोग साथ आएं और पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करें साथ ही इस इस धरत को स्वस्थ रखने में सहयोग करें.

इससे पहले भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की थी. . उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है.पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. सभी मंत्रालय और राज्य सरकार आपसी तालमेल के साथ इसे फैलने से रोकने में लगे हुए हैं. फिलहाल वीजा सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. सीएम की घोषणा के साथ आदेश है कि दिल्ली के स्कूल-कॉलेज व सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. आईपीएल सहित कोई भी खेल स्पर्धा आयोजित नहीं की जाएगी. इसी के साथ राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम परिसर भी बंद किया जा रहा है. लोगों का जमा होना रोकने के लिए मुगल गार्डन पिछले दिनों बंद किया जा चुका है. कोरोना वायरस लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यटन, बाजार और अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर डाल रहा . उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी घोषित हो चुका है. स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को रोजाना कोरोना पर ब्रीफिंग करने को कहा है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना से पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें