20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के खौफ के बीच तोक्यो ओलिंपिक की मशाल प्रज्ज्वलित, गेम समय पर होने की उम्मीद

कोरोना वायरस के कारण यूनान में पहली मौत के कारण स्वास्थ्य संबंधी कड़े दिशानिर्देशों के बीच गुरुवार को यहां तोक्यो ओलिंपिक 2020 की मशाल प्राचीन ओलंपिया में प्रज्ज्वलित की गयी.

ओलंपिया (यूनान) : कोरोना वायरस के कारण यूनान में पहली मौत के कारण स्वास्थ्य संबंधी कड़े दिशानिर्देशों के बीच गुरुवार को यहां तोक्यो ओलिंपिक 2020 की मशाल प्राचीन ओलंपिया में प्रज्ज्वलित की गयी. इस समारोह में दर्शक प्रतिबंधित थे. प्राचीन यूनान की शीर्ष धार्मिक प्रतिनिधि की पोशाक में सज्जित एक युवती ने सूर्य की किरणों का उपयोग करके मशाल प्रज्ज्वलित की. इसके साथ ही यूनान में एक सप्ताह तक चलने वाली मशाल रिले भी शुरू हो गयी. यह मशाल 19 मार्च को तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों को सौंपी जायेंगी. आइओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और आइओसी में स्थगित करने पर अभी चर्चा नहीं हुई है.

यूरो कप फुटबॉल-2020 का अभ्यास टूर्नामेंट रद्द : पेरिस. यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल, विश्व कप के उप विजेता क्रोएशिया, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड की टीमों के बीच कतर में इस महीने होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बेल्जियम फुटबॉल संघ ने कहा कि कतर से सूचना मिली कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ेगा.

ट्रंप बोले-एक साल के लिए स्थगित करें ओलिंपिक : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तोक्यो 2020 ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, जबकि आयोजक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाजवूद जोर दे रहे हैं कि इनका आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा.

इन घरेलू प्रतियोगिता पर भी पड़ेगा असर

एथलेटिक्स : भोपाल में छह से आठ अप्रैल के बीच होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स स्थगित.

बैडमिंटन : नयी दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन खाली स्टेडियम में खेला जायेगा.

बास्केटबॉल : बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3×3 ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित.

गोल्फ : गुरुग्राम में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित.

पैरा खेल : सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक स्थगित.

निशानेबाजी : नयी दिल्ली में 15 से 25 मार्च तक होनेवाले राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित.

टेनिस : सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द.

फुटबॉल : एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में.

भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.

भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में नौ जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.

आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्रॉफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित.

आइलीग के बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें