पटना : राजद के राज्यसभा उम्मीदवार अमरेंद्र धारी सिंह ने 1980 में दिल्ली विश्वविद्यालय के करोड़ीमल कॉलेज से स्नातक ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. इससे पहले 1976 में उन्होंने सेंट माइकल हाइस्कूल से सीनियर कैम्ब्रिज की परीक्षा पास की. स्वयं के बिजनेस से अमरेंद्र धारी ने अच्छी- खासी संपत्ति अर्जित की है. नामांकन के दौरान जमा किये गये शपथपत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. इसके मुताबिक 2018-19 में 74,11,59, 118 रुपये की आमदनी बतायी है. इनके पास मौजूद चल और अचल संपत्ति का कुल मूल्य 2.38 अरब है. निर्वाचन आयोग को उनकी तरफ से दिये गये शपथपत्र में बताया गया है कि उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 1,88,56,97,162.73(1.88 अरब) रुपये है. अचल संपत्ति 49.60 करोड़ की है.
संपत्ति का ब्योरा
बैंक एकाउंट, एफडीआर,टर्म डिपोजिट आदि में – 1,07,58,75,073.87 रुपये.
बांड, डिबेंचर,म्युचुअल फंड आदि में इन्वेस्टमेंट- 14 करोड़ 48 लाख 62 हजार 238.42 रुपये.
पीपीएफ पोस्ट ऑफिस – 54,28, 608 रुपये.
एनएससी – 25522 रुपये.
पर्सनल लोन, किसी अन्य कंपनी,व्यक्ति और फर्म आदि को दिया धन- 65,57,74,887.44 रुपये.
मोटर व्हीकल के नाम पर केवल एक वाहन- ट्योटा की 2010 में खरीदी गयी कार कोरोला एल्टीज.
ज्वेलरी -सोना – 43.20 ग्राम ( मूल्य 1.82 लाख).
चांदी– 5 किलोग्राम (मूल्य- 2.25 लाख).
हाउस होल्ड ऐसेसरीज का मूल्य- 2.50 लाख रुपये.
अचल संपत्ति का विवरण:
-खेती योग्य जमीन की कुल कीमत– 10करोड़ 60 लाख रुपये.
-खेती के अलावा अन्य भूमि, -व्यवसायिक भवन आदि की कीमत प्रचलित बाजार मूल्य पर 3,10,00,000 रुपये.
अवासीय बिल्डिंग आदि की कीमत प्रचलित मूल्य पर – 17,50,00,000 रुपये.
-अन्य अचल संपत्ति की कीमत प्रचलित मूल्य पर – 18,40,00,000 रुपये.
– महत्वपूर्ण देनदारी या कर्ज– 10,82,05,113.42 रुपये.
अधिकतर खेती की जमीन- दिल्ली, हरियाणा में गुड़गांव और राजस्थान में टोंक और अलवर में है.
अधिकतर व्यावसायिक अचल संपत्ति: मुंबई में अंधेरी ईस्ट में दो प्रॉपर्टी ,नयी दिल्ली में डीएलएफ साकेत, मालवीय नगर,अक्षरधाम मंदिर के निकट और डिफेंस कॉलोनी,गुड़गांव में डीएलएफ कुतब,डीएलफ फेज वन में स्थित है.