बेतिया : छावनी इलाके से कलिबाग ओपी पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे छह मवेशियों को मुक्त कराया है. इस दौरान मवेशियों को ले जाने के लिए प्रयोग किये जा रहे पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार को तस्करी के लिए मवेशियों को ले जाने की सूचना मिली. साथ ही पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी ज्ञान शेख के द्वारा तस्करी के लिए मवेशियों को पिकअप ले कर बेतिया पहुंचने व मोतिहारी जाने की जानकारी मिली.
इसको लेकर पुलिस ने सुप्रिया रोड में छापेमारी की. इसी दौरान छावनी की ओर से आ रही सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की पिकअप का चालक व उसपर सवार एक अन्य व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा. ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली. उसमें छह मवेशियों के पार बांध कर अस्त-व्यस्त हालत में रखा गया था. पुलिस ने सभी छह मवेशियों को संरक्षण में लिया व वैन को जब्त किया. नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि ज्ञान शेख व भागने वाले चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.