22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रापोल से बांग्लादेशियों के आने पर रोक

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके मद्देनजर शुक्रवार रात से पेट्रापोल सीमा बांग्लादेशियों के भारत में आने के लिए बंद कर दिया जायेगा. 15 अप्रैल तक के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. इनमें जरूरी वीजा और मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाया गया है.

कोलकाता : कोरोना वायरस को लेकर देशभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके मद्देनजर शुक्रवार रात से पेट्रापोल सीमा बांग्लादेशियों के भारत में आने के लिए बंद कर दिया जायेगा. 15 अप्रैल तक के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. इनमें जरूरी वीजा और मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाया गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक कई देशों के टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी है, जिसमें जरूरी वीजा को छोड़कर बाकी की अनुमति नही है. इसी क्रम में शुक्रवार मध्यरात्रि से ही पेट्रापोल सीमा से भी बांग्लादेशियों के आने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश के बीच सबसे अधिक लोगों का आवागमन उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल सीमा से ही होता है. बांग्लादेश से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताते हुए यह नोटिस जारी किया गया है. इमिग्रेशन ऑफिसर जयंत विश्वास ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निर्णय लिया गया है. विशेष जरूरी मामलों में ही वीजा की अनुमति है. जो भारतीय किसी काम से बांग्लादेश में गये हैं, वे अगर चाहें, तो लौट सकते हैं. वहीं, जो बांग्लादेशी नागरिक भारत में आये हैं, वे भी लौट सकते हैं. बांग्लादेश से लौटते समय अगर किसी के शरीर में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं, तो उसे बनगांव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा. वहां 14 दिनों तक विशेष निगरानी में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें