कोलकाता : प्रदेश भाजपा कोलकाता व हावड़ा नगर निगम के चुनाव प्रचार से पालिका चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करेगी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि भाजपा के सांसदों के साथ वह खुद भी चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव के लिए भी भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है.
किसे टिकट दिया जायेगा, जमीनी स्तर पर पकड़ किसकी अच्छी है, लोग किस नेता को पसंद करते हैं और किसकी छवि दागदार नहीं है, इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी. वहां से सहमति मिलने पर बंगाल में नगरपालिका चुनाव के लिए टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि इस संबंध में श्री घोष ने कहा कि कई पार्टियां चुनाव के पहले सर्वेक्षण कराती हैं.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह से टिकट बंटवारे से पहले भाजपा ने सर्वे कराया था. इसके लिए निजी कंपनी की मदद ली गयी थी. लोगों से पूछा गया था कि भाजपा के किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए और उसके मुताबिक टिकट का बंटवारा भी हुआ था. इसका लाभ हुआ और पार्टी राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अब नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा ने यही रणनीति अपनायी है. तृणमूल कांग्रेस को कदम-कदम पर टक्कर देने में वह पीछे नहीं रहना चाहती है.
सूत्रों के अनुसार एक प्राइवेट कंपनी के लोग घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि इलाके के विधायक, पार्षदों और सांसदों ने कैसा काम किया है? कोई समस्या है या नहीं? भाजपा से लोगों को क्या उम्मीद है? भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोग किसे देखना चाहते हैं? ऐसे ही सैकड़ों प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिसकी सूची बनाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजी जायेगी.
श्री शाह हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये थे. उन्होंने बंगाल भाजपा को आश्वस्त किया है कि हर तरह की केंद्रीय मदद दी जायेगी. उन्होंने हर महीने बंगाल आने और एक सप्ताह तक यहां रहकर संगठन के कार्यों का जायजा लेने की बात कही है.