पटना : आरजेडी उम्मीदवार एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने नामांकन किया. राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद भाजपा नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राजद पर हमला किया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर राजद पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राज्य सभा के दोनों प्रत्याशी को देखकर ये साबित हो गया कि राजद में कार्यकर्ताओं का स्थान कही नही है. गरीबों का नाम लेकर राजनीति करने वाले राजद में धन का होना प्रमुखता है कार्यकर्ता होना नहीं.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा किये जाने के बाद गुरुवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया. आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशी प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह के नामांकन दाखिल करने के मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई विधायक मौजूद रहे.