20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी के दो सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

two jjmp naxalites arrested in latehar district of jharkhand. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को गुरुवार (12 मार्च, 2020) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

रांची : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो सक्रिय उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को गुरुवार (12 मार्च, 2020) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जिले पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद लाटकर के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी, जिसने इन दोनों सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया. टीम ने इन्हें बरवाडीह थाना क्षेत्र के बिरसा चौक से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम जीतेंद्र राम उर्फ राजू और नीरज कुमार है. दोनों बरवाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से लेवी के 20 हजार रुपये, 2 मोबाइल फोन और यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है.

ठाकुर प्रसाद सिंह की अगुवाई में बनी इस टीम ने महुआडांड़ थाना की पुलिस एवं सुरक्षा बलों की मदद से इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया. महुआडांड़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुर प्रसाद ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें