कोलकाता : कोलकाता बंदरगाह पर एक जहाज से टकराने के बाद गुरुवार को एक बांग्लादेशी नाव हुगली नदी में डूब गयी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज के पास आकड़ा में हुआ.
कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा कि नाव गलत दिशा में आ गयी और हमारे एक जहाज को टककर मार दी. उन्होंने बताया कि इससे जहाज भी क्षतिग्रस्त हो गया. मुखर्जी ने कहा कि हादसे के इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
इस घटना की खबर पाकर कोलकाता पुलिस के रिवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम के साथ पहुंची. टीम ने डूबते बांग्लादेशी जहाज से उसके कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह एमवी ममतामयी मां नामक एक मालवाही जहाज गंगा नदी से बांग्लादेश की तरफ जा रही थी. दक्षिण 24 परगना के बजबज के पास विपरित दिशा से आ रहे पोर्ट ट्रस्ट के एक जहाज से टकरा जाने से ममतामयी मां जहाज बीच नदी में डूब गयी.
उस जहाज से बचाये गये कर्मियों ने बताया कि जहाज में जले हुए कोयले की छाई लदी होने के कारण जहाज काफी लोडेड हालत में था. दुर्घटना के समय दोनों ही जहाज तेज रफ्तार में होने के कारण लोडेड जहाज को इस दुर्घटना में काफी नुकसान पहुंचा, जिससे वह डूबने लगी.
इस दुर्घटना के बाद पोर्ट ट्रस्ट के दुर्घटनाग्रस्त जहाज को नेताजी सुभाष चंद्र बोस बंदरगाह में भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ गंगा नदी में डूबे जहाज का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है.