पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा किये जाने के बाद गुरुवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया. आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशी प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह के नामांकन दाखिल करने के मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई विधायक मौजूद रहे.
मालूम हो कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार सुबह ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. आरजेडी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के समय महागठबंधन के सहयोगी दल का कोई नेता नजर नहीं आया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हर जाति के लोगों को साथ लेकर पार्टी चलेगी. आरजेडी के संबंध में कहा जाता है कि चुनाव में एमवाई समीकरण पर केंद्रित हो कर काम करती है. ऐसा नहीं है. पार्टी वैश्य, भूमिहार, ब्राह्मण, दलित, अतिपिछड़ों को भी राज्यसभा भेजती है. आगे भी सभी जाति के लोगों को पार्टी मौका देती रहेगी. इसीलिए भूमिहार के साथ-साथ वैश्य जाति के उम्मीदवार को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है. इससे पहले दलित और पिछड़ों को भी राज्यसभा भेज चुके हैं.