11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus outbreak: अब राजनीतिक पार्टियों पर भी कोरोना का खौफ, NCP ने रद्द की रैलियां

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग 80 देशों में कहर बरपा रहा हैं. जिसमें भारत भी शामिल हैं. कोरोना का असर अब राजनीतिक पार्टीयों पर देखने को मिल रहा हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोरोना के चलते पार्टी की सभी सार्वजिनक रैलियों न करने का ऐलान किया

मुंबई : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग 80 देशों में कहर बरपा रहा हैं. जिसमें भारत भी शामिल हैं. कोरोना का असर अब राजनीतिक पार्टियों पर देखने को मिल रहा हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोरोना के चलते पार्टी की सभी सार्वजिनक रैलियों न करने का ऐलान किया हैं.

उन्होंने कहा ‘ हमने तय किया है कि हम कोई सार्वजनिक रैलि या सभा नहीं करेंगे. हम सभी से अपील करते है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किसी भी बड़ी सभा का आयोजन न करें. हमें सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में दो नये मामले आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या 67 हो गयी हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना के 10 मामले सामने चुके है जिनमें से 8 मामले ठाणे से है और 2 मुंबई से इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से बचने की अपील की हैं. उधर महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते हेल्पलाइन नबंर जारी कर दिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें