coronavirus outbreak : कोरोना का खौफ खेलों पर भी नजर आने लगा है. जानकारी के अनुसार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप को देखने एक शख्स पहुंचा था जिसे कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. यह शख्स कोरोना वायरस पॉजेटिव पाया गया है. इसके अलावा अन्य क्रिकेट मैचों में भी कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. जहां आइपीएल-2020 के रद्द किये जाने के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे.
कोरोना का असर आइपीएल-2020 पर पड़ना तय नजर आ रहा है. वीजा पाबंदी के चलते 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएंगे. ऐसे में मैच खेलना उनके लिए नामुमकिन है. आपको बता दें कि 14 मार्च को आइपीएल गवर्निंग कौसिंल की बैठक होनी है. बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे के कारण सरकार द्वारा लगायी वीजा पाबंदियों के चलते 15 अप्रैल तक कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.
इधर, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संकेत दिए हैं कि घातक नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वे सफेद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल सीमित कर सकते हैं. भुवनेश्वर ने हालांकि कहा कि इस पर फैसला बैठक के दौरान टीम डाक्टर करेंगे.
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे. आयोजकों ने पुणे में गाहुंजे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है. आयोजकों द्वारा बुधवार देर रात जारी बयान के अनुसार- देश में मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के सभी हितधारकों ने फैसला किया है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के बाकी बचे सभी मैच 13 मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे.