कोलकाता : अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से महानगर सहित दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को महानगर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसके अलावा हवा में सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 94 और न्यूनतम 37 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी बर्फली तूफान के कारण इस सप्ताह बारिश की संभावना बनी है. पश्चिमी तूफान गत मंगलवार रात से उत्तर-पश्चिमी हिमालय में प्रवेश कर रहा है. परिणामस्वरूप, बुधवार से जम्मू-कश्मीर सहित देश के उत्तर-पश्चिम में मौसम बदला दिखा. गुरुवार को मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में गरज के साथ बारिश की संभावना है. गौैरतलब है कि मौसम विभाग ने इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना जतायी है.