ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाले विश्व एकादश और एशिया एकादश के मैचों को कोरोना वायरस के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया.
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ये मैच 21 और 22 मार्च को ढाका में खेले जाने थे और इसमें विराट कोहली, लेसिथ मलिंगा और क्रिस गेल जैसे स्टार क्रिकेटरों को भाग लेना था. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि जिन्हें खेलना है वे यहां आ पाएं या मैचों के बाद वापस लौट सकें.
उन्होंने कहा, कई तरह की पाबंदियां है और इसलिए हमने मैचों को स्थगित कर दिया है। हम परिस्थिति का आकलन करने के बाद एक महीने बाद इनका आयोजन करेंगे. फिलहाल इन्हें टाल दिया गया है. हसन ने कहा कि मैचों को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है.