पाटन (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला के पाटन प्रखंड अंतर्गत नावा जयपुर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के लोगों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस ने इससे इन्कार किया और कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे दो पुलिस सहायक अवर निरीक्षक को सिर में गंभीर चोट लगी है.
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि डीजे बज रहा था. लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शांतिपूर्वक होली मना रहे थे. तभी तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव के जितेंद्र यादव अपने पांच-सात लोगों के साथ वहां पहुंचे और कई पदाधिकारियों के केपड़े फाड़ दिये. लोगों ने मामले को शांत कराया.
इसके बाद जितेंद्र यादव वहां से चला गया, लेकिन उसके चार साथी यह कहते हुए वहीं रह गये कि बिना पिटवाये यहां से नहीं जायेंगे. उनमें से एक ने पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पहुंचते ही लाठी चार्ज कर दिया.
पुलिस का कहना है कि पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने ईंटा-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी के चक्के की हवा भी निकाल दी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ बिमल सोरेन, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा, पाटन के थाना प्रभारी आशीष खाखा कनौदी पहुंचे.
पुलिस ने लोगों को शांत कराया और कहा कि बुधवार सुबह थाना में लिखित आवेदन दें. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कानून की प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.