कलिम्पोंग : पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को जिले के टेंथ माइल इलाके में हुई, जिससे पर्वतीय शहर में तनाव बढ़ गया और सिलीगुड़ी-सिक्किम राजमार्ग पर थोड़े समय के लिए यातायात बाधित हो गया.
पुलिस को संदेह है कि सिवोक-रंगपो रेलवे परियोजना के ठेकों को लेकर होड़ के चलते गोलीबारी हुई. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिनय तमांग ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे कलिम्पोंग नगर पालिका के पार्षद कुणाल प्रधान का हाथ है.
उन्होंने बताया कि प्रधान को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तफ्तीश चल रही है.
भाजपा के दार्जीलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने आरोप लगाया कि परियोजना स्थल पर वसूली को लेकर गोलीबारी हुई तथा इस घटना के पीछे पर्वतीय जिले के ‘तृणमूल कांग्रेस समर्थित नेता’ हैं. उन्होंने कहा कि वह सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील राजमार्गों में से एक पर गोलीबारी की घटना के इस मामले को गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठायेंगे.