23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी पटना में होली की शाम जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या

पोस्टर विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजाम, The incident was carried out regarding the poster dispute

पटना : राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की होली की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, उसका साथी चंदन हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया. घायल चंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कन्हैया कौशिक पटना के एएन कॉलेज का छात्र था.

पोस्टर विवाद के कारण गयी जान

घटना का कारण पोस्टर पर आरोपित का नाम नहीं होना बताया जा रहा है. दरअसल, होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम के पोस्टर में आरोपित कुश का नाम बैनर में नहीं था. इस बात को लेकर वह कन्हैया को दोषी मानता था. कन्हैया और कुश में इसी बात को लेकर मंगलवार को झगड़ा हुआ था. इसके बाद एसके पुरी थाने मे कन्हैया ने कुश के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. कुश इस बात से बौखलाया हुआ था और इसी बौखलाहट में उसने कन्हैया की हत्या कर दी.

समझौता के नाम पर बुलाकर मार दी गोली

कुश ने समझौता करने के नाम पर कन्हैया को पटेल नगर में बुलाया. पटेल नगर पहुंचने पर कन्हैया और उसके दोस्त चंदन को गोली मार दी गयी. आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां कन्हैया ने दम तोड़ दिया. वहीं, जख्मी चंदन की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है. वहीं, एसएसपी ने मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व मे एसआइटी गठित कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें