मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में होली को बेहद खास अंदाज से मनाया जाता रहा है. कई फिल्मों में होली के गाने देखने और सुनने को मिलते हैं. यह गाने न केवल चर्चा में रहे हैं बल्कि सुपरहिट की लिस्ट में भी शुमार हैं. होली के मौके पर हम ऐसे गाने लेकर आये हैं, जो आपके होली सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देंगे.
जोगी जी
नदियां के पार मूवी के इस गाने को होली स्पेशल ट्रैक में शामिल नहीं किया तो फिर क्या किया. ये एवरग्रीन होली स्पेशल गाना जब आप बजाएंगे तो ठुमके बिना कोई नहीं रह पाएगा.
आज ना छोड़ेंगे
राजेश खन्ना और आशा पारेश पर फिल्माया गया ये होली स्पेशल सॉन्ग सभी का पसंदीदा है. होली के मौके पर इस गाने पर खूब डांस कर सकते हैं.
अरे जा रे हट नटखट
ये बेहद पुरानी नवरंग मूवी का बेहद पुराना गाना है जो होली के मौके पर जरूर बजाया ही जाता है. इस गाने को सुनकर वाकई महसूस होता है ओल्ड इज गोल्ड.
होली आई रे कन्हाई
मदर इंडिया फिल्म एक एपिक मूवी है और इस फिल्म का ये होली गाना हर बार होली सेलिब्रेशन में चार चांद लगाता है. अगर पुराने गाने सुनने के हैं शौकीन तो इस गाने को जरूर सुनें.
बलम पिचकारी
रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का यह सॉन्ग जबसे आया है, तब से ही होली में बजता रहता है. इस पर आप खुद को झूमने से नहीं रोक सकते.
होरी खेले रघुवीरा
होली में फिल्म बागवां का ये सांग भी रंग बरसे की तरह से अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ गया है और हर साल होली पर जरूर बजाया जाता है.
होली के दिन
शोले का ये गाना भी हर होली पर बजना तय है वो भी कई कई बार. वैसे ऐसा नहीं लगता कि होली के हिट गानों के साथ अमिताभ बच्चन का कोई स्ट्रांग कनेक्शन है.
डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली
फिल्म वक्त का ये गाना अक्षय कुमार औऱ प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है, इसमें अमिताभ भी शामिल हैं. अपनी डिफरेंट लिरिक्स के चलते रिलीज के बाद से ही ये लोगों का फेवरेट होली सांग बन गया है.