25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus cirsis update Today : ईरान में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात करने अचानक कश्मीर पहुंचे विदेश मंत्री

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोग ईरान में फंसे हैं. ईरान में फंसे लोगों की वजह से भारत सरकार चिंतित है. सोमवार को विदेश मंत्री कश्मीर में उन परिवारों का हाल जानने के लिए अचानक घाटी का दौरान करने निकल पड़े. वहां सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर ईरान में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि भारत सरकार उनके लोगों को ईरान से निकालने का प्रयास कर रही है. वे जल्द ही नयी दिल्ली पहुंच जायेंगे.

श्रीनगर : विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को औचक दौरे पर कश्मीर पहुंचे और ईरान में फंसे लोगों व छात्रों के परिजन से मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सेना के एक वरिष्ठ कमांडर से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री सोमवार सुबह औचक दौरे पर घाटी पहुंचे. जयशंकर ने यहां डल झील के किनारे स्थित कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन परिसर में लोगों से मुलाकात की.

अधिकारियों ने बताया कि ईरान में फंसे लोगों के करीब 100 परिजन परिसर में एकत्र हुए थे. उन्होंने बताया कि ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों और कोम शहर में फंसे जायरीनों के परिजन ने केंद्र से जल्द से जल्द उन्हें हवाई जहाज द्वारा वापस लाने की मांग की. इसके बाद जयशंकर ने उन्हें सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया.

विदेश मंत्री ने रविवार को कहा था कि ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रयास जारी हैं. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा था कि ईरान के कोम में फंसे जायरीनों को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और अन्य तैयारियों को लेकर ईरानी अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. उन्होंने लिखा कि ईरान में भारतीय उच्चायोग इस बारे में गंभीरता से काम कर रहा है.

जयंशकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय उच्चायोग ईरान में भारतीय मछुआरों से लगातार करीबी संपर्क में है और अब तक उनके बीच कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. हम उनके लिए आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहे हैं और उनके कल्याण की निगरानी जारी रखेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि परिजन से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने पर्यटन उद्योग से जुडे लोगों से भी बातचीत की. इस दौरान, लोगों ने उद्योग के समक्ष आने वाली समस्याओं को उठाया. जयशंकर ने यहां मौजूद बुलेवार्ड इलाके में स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का दौरा कर कामकाज का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा करेंगे. जयशंकर बारामुला के दोपहर बाद दिल्ली लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें