26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन 9 मार्च की शाम 06:26 से रात 8:52 बजे तक, होली मंगलवार को

holika dahan between 6:26 pm to 8:52 pm on 9 march : होलिका दहन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर दिन हो रही बारिश से अगजा दहन की तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन दो दिन से मौसम साफ है और होलिका दहन की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं.

रांची : होलिका दहन सोमवार (9 मार्च, 2020) की शाम 06:26 से रात 8:52 बजे के बीच होगी. इस दिन स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा है. होलिका दहन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर दिन हो रही बारिश से अगजा दहन की तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन दो दिन से मौसम साफ है और होलिका दहन की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं.

Undefined
होलिका दहन 9 मार्च की शाम 06:26 से रात 8:52 बजे तक, होली मंगलवार को 4

होलिका दहन के लिए लकड़ी आदि जमा की जा चुकी है. बारिश में भींग चुकी लकड़ियों को सुखा लिया गया है. कुछ जगहों पर इसे बारिश में भींगने से बचाने के लिए प्लास्टिक इसे ढक दिया गया था. सोमवार को स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा है. होलिका दहन के दिन रवि व स्थायी जय योग मिल रहा है, जो शुभ माना जा रहा है.

Undefined
होलिका दहन 9 मार्च की शाम 06:26 से रात 8:52 बजे तक, होली मंगलवार को 5

इस बार प्रदोषकाल में होलिका दहन किया जायेगा. इसी दिन चैतन्य महाप्रभु की जयंती व दोल उत्सव भी मनाया जायेगा. होलिका दहन के दिन बड़ा तालाब के समीप स्थित नरसिंह मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. दिन के 12:33 बजे तक भद्रा है. होलिका दहन के दिन शाम 5:51 बजे सूर्यास्त होगा.

Undefined
होलिका दहन 9 मार्च की शाम 06:26 से रात 8:52 बजे तक, होली मंगलवार को 6

उसके बाद से होलिका दहन की तैयारी शुरू हो जायेगी. शाम 06:26 से रात 8:52 बजे तक होलिका दहन किया जायेगा. इसी के साथ होलाष्टक का समापन हो जायेगा. पू्र्णिमा रात 11:27 बजे तक रहेगी. मंगलवार को चैत्र माह का कृष्ण पक्ष शुरू हो जायेगा. रात 9:04 बजे तक प्रतिपदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें