21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल में कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत, मचा हड़कंप

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज जनारुल हक (33) की मौत से हड़कंप मच गया. वह एक दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोलकाता/मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज जनारुल हक (33) की मौत से हड़कंप मच गया. वह एक दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद बस से मुर्शिदाबाद गया था.डॉक्टरों के अनुसार हक को बुखार, सर्दी और जुकाम था.

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अजय चक्रवर्ती ने कहा कि हालांकि जनारुल हक के खून और लार के नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है लेकिन यह कहा जा सकता है कि उसकी मौत संभवतः मधुमेह से हुई है. चक्रवर्ती ने कहा, “व्यक्ति गंभीर रूप से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था और इन्सुलिन ले रहा था.

वह सऊदी अरब से घर लौटा था और उसके पास पिछले तीन से चार दिन से इन्सुलिन खरीदने के पैसे नहीं थे. वह बुखार, सर्दी और जुकाम से भी पीड़ित था. उसे शनिवार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी.” उन्होंने कहा : हम चिकित्सकीय जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरस से उसके मरने की संभावना बहुत कम है.”

अस्पताल अधीक्षक प्रो मंजू बनर्जी ने बताया कि मरीज की सेहत को देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जांच के लिए नमूने कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिसीज भेजे गये हैं. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही रविवार सुबह मरीज की मौत हो गयी. अगले 24 घंटे में उसकी रिपोर्ट आ सकती है. उधर, उसके सभी परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

सऊदी अरब से लौटा शख्स आइडी में भर्ती : सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति को बेलियाघाटा स्थित आइडी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मुर्शिदाबाद के रहने वाले मनिरुल शेख को यहां भर्ती कराया गया है. आइडी हॉस्पिटल में फिलहाल कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है.

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी बड़े निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिये गये. वेंटिलेशन व्यवस्था भी रखने को कहा गया है. राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद कोलकाता के आरएन टैगोर हॉस्पिटल, सीके बिरला हॉस्पिटल और मेडिका में आइसोलेशन वार्ड तैयार किये गये हैं.

मृतक के सभी परिजन आइसोलेशन वार्ड में

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रिपोर्ट आने तक शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखा रहेगा . उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के गाइडलाइन के अनुसार मौत से पहले मरीज अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में आया होगा. इसलिए परिवार के सभी 14 सदस्यों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व नव ग्राम ब्लॉक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. परिजनों के नमूने लेकर जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिसीज भेजे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें