कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं को समाज का स्तंभ बताते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार उनके कल्याण और सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है. बनर्जी ने अपनी सरकार की ‘कन्याश्री’ और ‘रूपाश्री’ जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं.
Women are the pillars of our society. They are our pride. On #IWD2020 let me congratulate all my mothers and sisters around the world. From Kanyashree to Rupashree, our Govt in #Bangla is committed to the welfare and empowerment of women 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिलाएं हमारे समाज का स्तंभ हैं. वे हमारा गौरव हैं. मैं पूरी दुनिया की सभी माताओं और बहनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 की शुभकामनाएं देती हूं.’ ममता बनर्जी ने कहा, ‘कन्याश्री से लेकर रूपाश्री तक, बंगाल की हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है.’