मुंबई: हिंदी सिनेमा में पिछले एक दशक पर नजर डालें तो महिला प्रधान फिल्मों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अभिनेत्रियां अब शोपीस भर नहीं बल्कि कहानी की अहम धुरी होती हैं, लेकिन अभी भी इंडस्ट्री में पुरुष और महिला कलाकारों के बीच मेहनताने की खाई बहुत गहरी है. इस पर हमेशा बहस भी होती है, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब अभिनेत्रियों ने अभिनेताओं के मुकाबले ज्यादा फीस ली है.
बिग बी से ज्यादा फीस दीपिका पादुकोण ने ली
2015 में रिलीज व सुजीत सरकार की निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीकू’ काफी सराही गयी थी. पिता पुत्री के रिश्ते पर बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को मेहनताना महानायक अमिताभ बच्चन से ज्यादा दिया गया था. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे दिये गये थे.
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि पीकू के लिए दीपिका को मुझसे ज्यादा रकम दी गयी थी, इससे दो बातें साफ होती हैं, पहली यह कि वह मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और दूसरा कि मैंने बहुत लंबे वक्त से काम करते रहने के चलते अपना प्राइज टैग खो दिया है. शायद मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं.
गौरतलब है कि दीपिका मौजूदा दौर में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह साफ कहती हैं कि मुझे अपनी अहमियत पता है. दीपिका ने इस बात का भी खुलासा किया था कि एक बार एक स्टार जो लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहा था. इसके बावजूद निर्माता उसे मुझसे ज्यादा फीस दे रहे थे. मुझे यह साफ तौर पर भेदभाव लगा और मैंने फिल्म छोड़ दी.
श्रीदेवी ने ली शाहरुख व संजय से ज्यादा फीस
इंडस्ट्री में श्रीदेवी की पॉपुलैरिटी का कोई सानी नहीं रहा है. कहा जाता है कि वह इंडस्ट्री की पहली अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने निर्माताओं को साफ तौर पर कहा था कि उन्हें उनके मेल को एक्टर्स से ज्यादा नहीं तो बराबर तो फीस जरूर मिले. फिल्म खुदा गवाह के वक्त उन्होंने अमिताभ बच्चन के बराबर फीस ली थी. कई बार उन्होंने बराबर नहीं बल्कि अपने को एक्टर्स से ज्यादा फीस ली है.