22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 बैंकों के पासबुक बरामद

साइबर इंस्पेक्टर कलीम अंसारी के नेतृत्व में देवघर साइबर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मोहनपुर व खागा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराध करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया.

देवघर : साइबर इंस्पेक्टर कलीम अंसारी के नेतृत्व में देवघर साइबर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मोहनपुर व खागा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराध करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी अरबाज मियां, मुजफ्फर अंसारी, कलाम रसूल, मोइम अंसारी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर निवासी सुनील कुमार मंडल शामिल हैं.

इनलोगों के पास से नगद 16 हजार रुपये सहित नौ मोबाइल, 11 अलग-अलग बैंकों के पासबुक, एक चेकबुक, आठ एटीएम कार्ड, तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया. इनलोगों के पास से बरामद 11 पासबुक को खंगाला गया, तो लाखों रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन का पता चला. पुलिस इन ट्रांजेक्शन का डाटा जुटाने में लगी है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधियों के लंबे समय से इस धंधे में लिप्त होने का पता चला है. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि बैंक अधिकारी बन कर उक्त सभी फोन-पे, ई-वॉलेट सहित अन्य माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे. साइबर की अवैध कमाई से इनलोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है.

छापेमारी टीम में पीएसआइ शैलेश कुमार पांडेय, रुपेश, कपिलदेव, मनोज, पुलिसकर्मी तीरथ कुमार सिंह, जयराम, नुनेश्वर, रंजन, बबीता, मंगल टुडू, सुरेश मरांडी व वरुण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें