International Womens Day 2020 Quotes Messages Whatsapp Status Theme Slogan: हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है. आज के दौर में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी है. चाहे वह राजनीति हो, व्यापार हो या विज्ञान, महिलाएं हर जगह अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं.
महिलाओं को सम्मान देने के लिए अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी ने सबसे पहले 28 फरवरी 1909 को विश्व महिला दिवस मनाने का आह्वान किया था. आगे चलकर 8 मार्च को यह तारीख पूरी दुनिया में महिला शक्ति का प्रतीक बन गई.
हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए खास थीम रखी गई है. साल 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) की थीम ‘I am Generation Equality : Realizing Women’s Rights’ है.
वक्त के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ने के साथ ही महिला दिवस का महत्व भी बढ़ गया है. इस दिन लोग महिलाओं को तोहफे और बधाइयां देते हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में आप सोशल मीडिया के जरिये अपने घर की महिलाओं या महिला दोस्तों या अन्य किसी करीबी को सम्मान भरी शायरी या कविता भेजकर विश कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इनका व्हाट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, एसएमएस और कोट्स (Women’s Day Images, Women’s Day Quote, Women’s Day Shayri, Whatsapp Status) बनाकर भी भेज सकते हैं. इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए हम यहां पर आपको कुछ चुनिंदा कोट्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी इंसपायरिंग लेडी को इस खास मौके पर स्पेशल फील करा सकते हैं –
मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहां कुछ भी नहीं है
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
उठो तुम नारी, युग निर्माण तुम्हें करना है,
आजादी की नींव में, तुम्हें प्रगति के पत्थर भरना है
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
बेटी-बहू कभी मां बनकर,
सबके ही सुख-दुख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
पापा की वो लाडली, मां की वो जान
दिल नादान, पर करती है
सबके लिए अपनी जान कुर्बान
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान
ये है लड़की की पहचान
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
नारी ही प्रेम करने वाली
नारी कोमल, नारी कठोर
नारी बिन नर का कहां छोर
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए.
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
मगर एक स्त्री अकेली ही काफी है,
एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए
पर इज्जत करने वालों को कभी नहीं भूलती.
8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!