17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBU में वसंतोत्सव के दौरान आपत्तिजनक तस्वीर हुई वायरल, कुलपति ने दिया इस्तीफा

रवींद्र भारती विश्वविद्यालय ने परिसर में आयोजित वसंत उत्सव में शामिल हुए युवक और युवतियों के शरीर पर अपशब्द लिखी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के विवाद के बीच शुक्रवार को शाम को विश्वविद्यालय के कुलपति सव्यसाची बसु रायचौधरी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.

कोलकाता : रवींद्र भारती विश्वविद्यालय ने परिसर में आयोजित वसंत उत्सव में शामिल हुए युवक और युवतियों के शरीर पर अपशब्द लिखी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के विवाद के बीच शुक्रवार को शाम को विश्वविद्यालय के कुलपति सव्यसाची बसु रायचौधरी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र कुलाधिपाति (राज्यपाल) जगदीप धनखड़ और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भेज दिया. शिक्षा मंत्री और कुलपति के बीच लंबी बातचीत हुई, लेकिन श्री चटर्जी ने कहा कि उन्हें अभी इस्तीफा नहीं मिला है. मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच छात्र-छात्राओं को बुलाया था, लेकिन बाद में उन्हें माफीनामे के मुचलके पर छोड़ दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि ‘वसंत उत्सव’ हर साल होली से पहले विश्वविद्यालय के बीटी रोड परिसर में आयोजित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस साल यह उत्सव गुरुवार को आयोजित किया गया. इस दौरान कुछ युवक और युवतियों ने शरीर पर रंग से अपशब्द लिखकर तस्वीरें खिंचवायी. तस्वीर में साड़ी पहनी चार महिलांए दिख रही हैं और उनपर रवींद्रनाथ ठाकुर के मशहूर गाने के साथ अपशब्द लिखे गये हैं.

एक अन्य तस्वीर में इन चार महिलाओं के आगे तीन युवक कुर्ता पायजामा पहने हुए दिख रहे हैं और उनके सीने पर बांग्ला में ‘धिक्कार है’ लिखा है. तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया और कई लोगों ने इन युवक और युवतियों की कथित रूप से रवींद्रनाथ ठाकुर और बांग्ला संस्कृति के अपमान करने के लिए निंदा की.

विवाद के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिंथी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. रवींद्र संगीत की प्रसिद्ध कलाकार श्रवनी सेन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें