18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : दिल्ली में एक और को कोरोना ने लिया चपेट में, संख्‍या बढ़कर हुई 31

चीन के मुकाबले अब दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस ज्यादा तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसके रोज नये मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया.

चीन के मुकाबले अब दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस ज्यादा तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसके रोज नये मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली का रहने वाला है और थाईलैंड तथा मलेशिया की यात्रा कर चुका है. उसकी तबीयत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 31 हो गयी है.

इधर, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हम कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच यात्रियों की जांच और मामलों पर निगरानी रखने के लिये पूरी तरह तैयार हैं.हालांकि, भारत में इस वायरस के प्रसार की गति उतनी तेज नहीं है. इससे पहले गुरुवार को गाजियाबाद में कोरोना का एक नया मामला सामने आया था जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 30 हो गयी थी जो आज बढ़कर 31 हो चुकी है. गाजियाबाद के जिस शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह ईरान से लौटा है.

सरकार चौकस

इस बीच, देश में बढ़ते मामले को लेकर सरकार चौकस है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से जिला, प्रखंड और गांव स्तरों पर त्वरित कार्रवाई टीम बनाने को कहा है. इस टीम में स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे, जो संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन किमी के दायरे में हर परिवार की जांच करेंगे. वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सहित कई राज्यों में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गयी है. दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल बंद कर दिये गये हैं.

मशहूर मुगल गार्डन बंद

उधर, राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन भी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेल्जियम यात्रा स्थगित कर दी गयी है. मोदी वहां यूरोपीयन यूनियन और भारत के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को संसद में बताया कि देश में संक्रमित मिले 30 मरीजों की निगरानी की जा रही है. इन मामलों पर नजर रखने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है. विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की 21 एयरपोर्ट और 12 बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. इनके फोन नंबर और पते नोट किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

घबराएं नहीं, 94% मरीज हो चुके हैं ठीक

87 देश अब तक इस वायरस की चपेट में

97,035 लोग दुनिया भर में संक्रमित हुए हैं

53,983 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं

3,311 लोगों की ही मौत हुई है

खेल पर भी असर

भारतीय तीरंदाजी टीम एशिया कप से हटी, बैंकॉक में होना है टूर्नामेंट

गुरुग्राम में महिला मैराथन स्थगित, आठ को होना था

ताजा परामर्श

ताजा परामर्श के अनुसार किसी भी देश से आने वाले विदेशी यात्री को चिकित्सा जांच से गुजरना अनिवार्य है. इसके लिये पर्याप्त जांच उपाय किये गये हैं और कुल संख्या 30 हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के सहयोग से कोविड-19 पर एक दिवसीय राष्ट्रीय-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी राज्यों और रेलवे, रक्षा तथा अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों के 280 स्वास्थ्य अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें