CoronaVirus on Smartphone Screen: वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस फोन स्क्रीन पर एक सप्ताह तक रह सकता है. साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विलियम कीविल ने कहा, हाथ धुले होने के बावजूद… स्मार्टफोन की स्क्रीन छूने के बाद चेहरा छूने से संक्रमण फैल सकता है.
बकौल वैज्ञानिक, फोन को वायरस मुक्त करने के लिए दिन में दो बार अल्कोहल वाइप्स इस्तेमाल करना चाहिए. मेडिकल साइंटिस्ट ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस किन-किन जगहों से लोगों में फैल सकता है. अगर आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को टच करते हैं तो अपने चेहरे को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें. स्मार्टफोन की स्क्रीन पर भी कोरोना वायरस हो सकता है.
देश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 31 पहुंच गई है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस पर काम रही हैं और युद्धस्तर पर इससे निपटने का काम हो रहा है.