हुसैनाबाद (पलामू) : झारखंड-बिहार की सीमा से सटे पलामू जिला में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन के टिकट की कालाबाजारी करने वाले को गिरफ्तार किया है. पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड में यह शख्स प्रज्ञा केंद्र चलाता है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में पता चला कि प्रज्ञा केंद्र चलाने वाला हैदरनगर निवासी राहुल सोनी निजी आइडी से रेल टिकट की कालाबाजारी कर रहा है.
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. श्री सिंह ने बताया कि आरपीएफ डेहरी-ऑन-सोन और आरपीएफ पोस्ट जपला की संयुक्त कार्रवाई में हैदरनगर के मुख्य बाजार मेन रोड स्थित प्रज्ञा केंद्र में छापामारी की गयी. दो पर्सनल यूजर आइडी से दो अदद टिकट बुक करते राहुल सोनी को रंगे हाथ पकड़ा गया.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विभिन्न लोगों के नाम से बुक किये गये 15 टिकट भी उसके पास से बरामद हुए हैं. इन टिकटों का मूल्य क्रमश: 636 रुपये एवं 18255 रुपये है. प्रज्ञा केंद्र के संचालक राहुल सोनी के खिलाफ कांड संख्या 23/2020 दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र संचालक के पास आइआरसीटीसी का व्यावसायिक आइडी भी है. उन्होंने बताया कि गलत तरीके से इ-टिकट बेचने के कारोबार में लगे लोगों पर रेल प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है. ऐसे लोगों पर रेलवे की पैनी नजर है. जो भी टिकट की कालाबाजारी करते पकड़े जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.