22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीए आईसीएआर-एआईईईए 2020 : एग्रीकल्चर इंडस्ट्री की ओर बढ़ाएं कदम

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, अखिल भारतीय स्तर पर आईसीएआर-ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनिशेन (एआईईईए)-2020 का आयोजन करने जा रही है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, अखिल भारतीय स्तर पर आईसीएआर-ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनिशेन (एआईईईए)-2020 का आयोजन करने जा रही है. यदि आप एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइटिक्स आदि के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस परीक्षा के माध्यम से कृषि की शिक्षा प्रदान करनेवाले प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेकर आगे की राह आसान बना सकते हैं. जानें एनटीए आईसीएआर-एआईईईए 2020 के बारे में विस्तार से…

कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआईईईए)-2020 के माध्यम से किसी प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने का मौका दे रही है. यदि आप भी एग्रीकल्चर व टेक्नोलॉजी से संबंधित क्षेत्र में अपना भविष्य देखते हैं, तो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जानें इस परीक्षा, इससे जुड़े काेर्सेज एवं दाखिला देनेवाले विश्वविद्यालयों के बारे में.

यूजी कोर्स, जिनमें मिलेगा प्रवेश

आईसीएआर-एआईईईए (यूजी) 2020 के जरिये आईसीएआर से मान्यताप्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र-2020-21 में 11 बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. ये कोर्स हैं- बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर, बीएफएससी, बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइटिक्स, बीएससी (ऑनर्स) सेरीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक बायो-टेक्नोलॉजी.

परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता

आईसीएआर-एआईईईए यूजी-2020 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, एग्रीकल्चर (पीसीबी/ पीसीएमबी/ पीसीएम/ इंटर-एग्रीकल्चर कॉम्बिनेशन) विषयों से पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 अगस्त, 2020 के आधार पर 16 वर्ष होनी चाहिए. कोर्स के अनुसार योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें